SBI, HDFC के बाद ICICI बैंक ने भी FD की ब्याज दर में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा!
ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक 2 करोड़ की राशि से लेकर 5 करोड़ की राशि तक के फिक्स्ड डिपाॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याजदर 4.60 प्रतिशत ऑफर कर रहा है.
![SBI, HDFC के बाद ICICI बैंक ने भी FD की ब्याज दर में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा! ICICI Bank fixed deposits interest rates revised Check latest FD rates HDFC Bank vs ICICI Bank vs SBI SBI, HDFC के बाद ICICI बैंक ने भी FD की ब्याज दर में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/2cba54a3670e8da8ab9239f1c45fcc1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के सबसे बड़े सर्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI और HDFC बैंक ने हाल ही में अपनी एफडी की ब्याज दरों में बड़े बदलाव किए है. फिक्स्ड डिपाॉजिट पर दोनों बैंक ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया था. अब देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है.
बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ बल्क डिपॉजिट वाले एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को 2 करोड़ से कम राशि की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का एलान किया था. अब 2 से 5 करोड़ की राशि पर भी ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है. आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट के मुताबिक अब वह सामान्य सिटीजन और सीनियर सिटीजन दोनों को ही एक सामान एफडी की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा हैं. इस नई ब्याज दर को 10 मार्च 2022 से लागू कर दिया गया है.
आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को दे रहा है इतना ब्याज
ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक 2 करोड़ की राशि से लेकर 5 करोड़ की राशि तक के फिक्स्ड डिपाॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याजदर 4.60 प्रतिशत ऑफर कर रहा है. खास बात ये है कि यह ब्याज दर सामान्य नागरिक और सीनियर सिटीजन दोनों के लिए एक सामान है. वहीं 1 साल से लेकर 18 महीने तक की अवधि में 2 करोड़ से ज्यादा की राशि पर 4.15 प्रतिशत ब्याज मिलता है. एक साल से कम के एफडी पर 2.5 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है. 18 महीने से लेकर 2 साल की अवधि तक 4.3 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है.
एसबीआई और HDFC ने भी बढ़ाया एफडी पर ब्याज दर
इससे पहले देश का सबसे सर्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने भी अपने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा डिपॉजिट वाली एफडी पर ब्याज दरों में 20 से 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इसे भी 10 मार्च 2022 से लागू किया गया है. वहीं HDFC ने 2 करोड़ से आधिक की एफडी पर सामान्य सिटीजन को 4.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 5.35 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसे ब्याज दर को भी 10 मार्च 2022 से लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें-
अचानक पड़ गई है फंड की जरूरत तो PF अकाउंट से निकाले पैसे, जानें Withdrawal का पूरा प्रोसेस
PPF और EPF में निवेश करने से पहले दोनों के ब्याज दर की करें तुलना, जानें टैक्स सेविंग्स नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)