कल ICICI Bank की सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन हो रही है खत्म, ये है स्कीम के डिटेल्स
आईसीआईसीआई बैंक के साथ-साथ एसबीआई (SBI) और HDFC बैंक ने भी अपने यहां इस तरह की स्कीम की शुरुआत की थी जिसमें सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. कल यानी 8 अप्रैल के बाद आपको आईसीआईसीआई बैंक की स्पेशल सीनियर सिटीजन स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ज्यादातर बैंकों ने अपने यहां के एफडी स्कीम्स के ब्याज दर में कटौती कर दी थी. इसके बाद मई 2020 में ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजन को स्पेशल लाभ देने के लिए ICICI Bank Golden Years FD स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5.60 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है.
बैंक ने 8 अप्रैल 2022 के बाद इस स्कीम की समय सीमा को नहीं बढ़ाया
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के साथ-साथ एसबीआई (SBI) और HDFC बैंक ने भी अपने यहां इस तरह की स्कीम की शुरुआत की थी जिसमें सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. लेकिन, SBI ने अपनी स्कीम को अभी भी जारी रखा है. वहीं ICICI बैंक ने अपने यहां की ICICI Bank Golden Years FD स्कीम को 8 अप्रैल के बाद जारी नहीं रखने का फैसला किया.
ICICI Bank Golden Years FD स्कीम पर मिलता यह एक्स्ट्रा लाभ-
आपको बता दें कि ICICI बैंक सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. वहीं इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. ऐसे में सीनियर सिटीजन को 5.60 प्रतिशत ब्याज दर 5 साल 1 दिन की अवधि से लेकर 10 साल तक की अवधि पर मिलती है.
अगर कोई 60 साल से ज्यादा का व्यक्ति 20 मई 2020 से लेकर 8 अप्रैल 2022 तक 5 साल से 10 साल के बीच की एफडी पर 5.60 प्रतिशत ब्याज बैंक देता है. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो 8 अप्रैल तक इस स्कीम के तहत बैंक में एफडी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मार्च से अब तक CNG के दाम कुल 12.50 ₹ प्रति KG बढ़े, जानें रसोई गैस समेत बाकी ईंधन की कीमतों का हाल