ICICI बैंक को पीएम-केयर्स फंड के लिए रकम इकट्ठा करने की मंजूरी मिली
प्राइवेट क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) के लिये राशि लेने के लिये अधिकृत किया गया है.
मुंबईः प्राइवेट क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) के लिये राशि लेने के लिये अधिकृत किया गया है. इस फंड का गठन कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये किया गया है.
बैंक ने एक बयान में कहा कि लोग इंटरनेट बैंकिंग, नईएफटी/आरटीजीएस समेत बैंक के कई अलग अलग डिजिटल माध्यमों से ‘पीएम केयर्स फंड’ में योगदान दे सकते हैं. इस कोष में योगदान पर आयकर कानून की धारा 80 (जी) के तहत छूट है और रसीद डोनेशन देने के 15-20 दिन बाद ‘पीएम-केयर्स पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है
पीएम केयर्स फंड में लोग भारी संख्या में योगदान दे रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इसमें हजारों करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा हो चुकी है. पीएम केयर्स फंड में देश के सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी ने 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और कई जानी-मानी हस्तियां और सिलेब्रिटीज इसमें बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस के 4421 मामले
कोरोना वायरस के कारण देश में 4421 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से 114 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. इसके अलावा 326 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें वित्त वर्ष 2020-21 में टू-व्हीलर्स की बिक्री 11-13 फीसदी घटने का अनुमान, इक्रा की रिपोर्ट में चेतावनी शेयर बाजार में हरियालीः सेंसेक्स 30 हजार के ऊपर, निफ्टी 8800 के पास जाकर हुआ बंद