FD Rate Hike: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा अधिक ब्याज दर, देखें लेटेस्ट रेट्स
ICICI Bank FD Rate: ICICI बैंक ने भी अपनी 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह नई ब्याज दरें बैंक ने 28 जून 2022 की से लागू कर दी है.
ICICI Bank Hikes FD Rates: कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही भारत समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में पिछले कुछ समय में मार्केट में निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब बहुत से लोग रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. मई और जून के महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. ऐसे में कुल 0.90% प्रतिशत रेपो रेट में बढ़ोतरी का गई है.
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही कई बैंकों ने अपने एफडी और सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक आदि कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों (FD Rate of Interest) में इजाफा किया है. अब बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rate) ने भी अपनी 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह नई ब्याज दरें बैंक ने 28 जून 2022 की से लागू कर दी है. इससे पहले भी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. बैंक 2 से 5 करोड़ तक की एफडी पर 3.10 प्रतिशत से लेकर 5.70 प्रतिशत की तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. तो चलिए हम आपको एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-
आईसीआईसीआई बैंक की 2 से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज दर-
- 7 से 14 दिन की एफडी-3.10%
- 15 से 29 दिन की एफडी-3.10%
- 30 से 45 दिन की एफडी-3.25%
- 46 से 60 दिनों की एफडी-3.50%
- 61 से 90 दिनों तक की एफडी-4.00%
- 91 से 120 दिन की एफडी-4.75%
- 121 से 150 दिन की एफडी-4.75%
- 151 से 184 दिन की एफडी-4.75%
- 185 दिन से 210 दिन की एफडी-5.25%
- 211 दिन से 270 दिन तक की एफडी-5.25%
- 271 दिन से 289 दिन की एफडी-5.35%
- 290 दिन से 1 साल से कम तक-5.35%
- 1 साल से 389 दिन तक-5.50%
- 390 दिन से 15 महीने से कम-5.50%
- 15 महीने से लेकर 18 महीने तक-5.50%
- 18 महीने से लेकर 2 साल तक-5.70%
- 2 से 3 साल तक-5.70%
- 3 से 5 साल तक-5.75 %
- 5 से 10 साल तक की एफडी-5.75%
बैंक ने 22 जून 2022 को 2 करोड़ से कम की एफडी पर बढ़ाया ब्याज दर
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rate) हाल ही में 22 जून 2022 को अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया था. बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर 2.75% से लेकर 5.75% तक ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के 3.25% से लेकर 6.50% ब्याज दर अलग-अलग अवधि पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-