FD Rate of Interest Hike of ICICI Bank: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने कस्टमर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में ज्यादा ब्याज दर देने का ऐलान किया है. यह ब्याज दर 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये की एफडी पर दिया जा रहा है. नई दरें 11 जुलाई 2022 से लागू कर दी गई है.


फिलहाल बैंक 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर आपको 3.10 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने मई और जून के महीने में रेपो रेट में दो बार बढ़ोतरी की है. रिजर्व बैंक का रेपो रेट 4 प्रतिशत के बजाय 4.90 प्रतिशत हो गया है. रेपो रेट की बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक की एफडी स्कीम (ICICI Bank FD Scheme) और सेविंग खाते (Saving Bank Account) के ब्याज दर पर पड़ रहा है. चलिए जानते हैं कि बैंक अलग-अलग अवधि पर कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है-


बैंक की 2 से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज दर-



  • 7 से 14 दिन-3.10%

  • 15 से 29 दिन-3.10%

  • 30 से 45 दिन-3.25%

  • 46 से 60 दिनों-4.00%

  • 61 से 90 दिनों तक-4.75%

  • 91 से 120 दिन-4.75%

  • 121 से 150 दिन-4.75%

  • 151 से 184 दिन-4.75%

  • 185 से 210 दिन-5.25%

  • 211 से 270 दिन-5.25%

  • 271  से 289 दिन-5.35%

  • 290 दिन से 1 साल से कम तक-5.35%

  • 1 साल से 2 साल तक-5.60%

  • 2 से 3 साल तक-5.75%

  • 3 से 5 साल तक-5.75%

  • 5 से 10 साल तक-5.75%


बैंक की 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज दर-



  • 7 से 14 दिन-2.75%

  • 15 से 29 दिन-2.75%

  • 30 से 45 दिन-3.25%

  • 46 से 60 दिनों-3.25%

  • 61 से 90 दिनों-3.25%

  • 91 से 120 दिन-3.75%

  • 121 से 150 दिन-3.75%

  • 151 से 184 दिन-3.75%

  • 185 दिन से 210 दिन-4.65%

  • 211 दिन से 270 दिन-4.65%

  • 271 दिन से 289 दिन-4.65%

  • 290 दिन से 1 साल से कम तक-4.65%

  • 1 साल से 2 साल तक-5.30%

  • 2 से 3 साल तक-5.35%

  • 3 से 5 साल तक-5.70 %

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-5.75%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: यात्री कृपया ध्यान दें! आज रेलवे ने किया 194 ट्रेनों को कैंसिल और 11 डायवर्ट, जरूर चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट


Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित