ICICI Bank ATM Charges Hike: नए साल में एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. ICICI Bank एक जनवरी 2022 से अपने ATM से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की बजाये 21 रुपये ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलेगा.
तय सीमा से ज्यादा निकासी पर चार्ज
दरअसल ICICI Bank अपने बैंक ग्राहकों को हर महीने पांच बार मुफ्त अपने एटीएम से पैसे की निकासी की इजाजत देता है. इसके बाद पैसे निकालने पर 20 रुपये चार्ज करता है. लेकिन एक जनवरी से छठी बार पैसे निकालने पर 21 रुपये चार्ज देना होगा. सभी नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन फ्री रहेगा जिसमें बैलेंस चेक करने से लेकर मिनी स्टेटमेंट या पिन बदलना इनमें शामिल है.
अभी दूसरे बैंक के एटीएम से 6 मेट्रो शहरों ( Mumbai, New Delhi, Chennai, Kolkata, Bengaluru and Hyderabad) में पैसे निकालने पर पहले 3 ट्रांजैक्शन जिसमें फाइनैंशियल और नॉ़न फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन शामिल है वो बिलकुल मुफ्त है और उसपर ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.
वहीं गैर मेट्रो शहरों में 5 बार ट्रांजैक्शन मुफ्त कर सकते हैं. इसके बाद मेट्रो शहरों में फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के तौर पर देना पड़ता है.
लेकिन आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को 1 जनवरी से नए रेट्स लागू होने के बाद 5वें ट्रांजैक्शन के बाद फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिये 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिये देने होंगे. दरअसल इसी साल जून में आरबीआई ने बैंकों को ATM के जरिये तय मुफ्त मंथली सीमा से अधिक बार रकम निकालने या अन्य लेन-देन करने ज्यादा ज्यादा चार्ज वसूलने की इजाजत दे दी थी.
RBI का सर्कुलर
RBI के सर्कु्लर के मुताबिक बैंकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में कार्ड के इस्तेमाल करने के एवज में लगने वाले शुल्क (Interchange Fee) की क्षतिपूर्ति और अन्य लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें प्रति लेने-देन चार्ज बढ़ाकर बढ़ाने की इजाजत दे दी गई थी.
यह भी पढ़ें: