FD Rates Increased: ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने इस FD पर बढ़ाया ब्याज, मिलेगा 7.15% तक का रिटर्न
FD Rates Increased: हाल ही कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. अब आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इस बारे में.
FD Rates Hike: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी बल्क एफडी पर की गई है. बैंक ने अपने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये की एफडी पर किया है. बैंक ने यह ऐलान किया है कि यह नई दरें 7 जनवरी, 2022 से लागू हो चुकी है और अब ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी पर अब ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है. बैंक ग्राहकों को इस दौरान 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं अधिकतम ब्याज दर 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 7.15 फीसदी ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं-
2 से 5 करोड़ रुपये की FD ICICI बैंक दे रहा इतना ब्याज दर-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 4.50 फीसदी
- 15 से 29 दिन की एफडी-4.50 फीसदी
- 30 से 45 दिन की एफडी- 5.25 फीसदी
- 46 से 60 दिन की एफडी-5.50 फीसदी
- 61 से 90 दिन की एफडी- 5.75 फीसदी
- 91 से 184 दिन की एफडी- 6.25 फीसदी
- 185 दिन से 270 दिन की एफडी- 6.50 फीसदी
- 271 दिन से 1 साल की एफडी- 6.65 फीसदी
- 1 साल से 15 महीने की एफडी- 7.10 फीसदी
- 15 महीने से 2 साल तक की एफडी- 7.15 फीसदी
- 2 साल से 3 साल तक की एफडी- 7.00 फीसदी
- 3 साल से 10 साल तक की एफडी- 6.75 फीसदी
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज दर-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी हाल ही अपने एफडी रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ से कम की एफडी पर किया गया है. नई दरें 4 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी है. बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.00 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 3.25 फीसदी
- 15 से 30 दिन की एफडी- 3.50 फीसदी
- 30 से 45 दिन की एफडी- 5.25 फीसदी
- 46 से 60 दिन की एफडी- 5.50 फीसदी
- 61 से 90 दिन की एफडी- 5.75 फीसदी
- 91 से 184 दिन की एफडी- 6.25 फीसदी
- 185 से 270 दिन की एफडी- 6.50 फीसदी
- 271 दिन से 1 साल तक की एफडी- 6.65 फीसदी
- 1 साल से 15 महीने तक की एफडी- 7.10 फीसदी
- 15 महीने से 2 साल तक की एफडी- 7.15 फीसदी
- 2 से 3 साल तक की एफडी- 7.00 फीसदी
- 3 से 10 साल तक की एफडी- 6.75 फीसदी
RBI ने कई बार बढ़ाया रेपो रेट-
आपको बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने साल 2022 में देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कई बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. आरबीआई का रेपो रेट को 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में इसका बैंक की डिपॉजिट रेट्स जैसे एफडी रेट्स, सेविंग खाते, आरडी रेट्स में लगातार इजाफा हुआ है. इसके अलावा बैंक की लोन की ब्याज दरों में भी पिछले एक साल में कई बार बढ़ोतरी हुई है. हाल ही देश के बड़े सरकारी बैंक यानी केनरा बैंक ने अपने MCLR में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि पर ज्यादा ईएमआई देना होगा.
ये भी पढ़ें-