ICICI Bank Hikes FD Rates: एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, ICICI Bank ने फिर की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी
FD Rate Hike: बैंक के मुताबिक मौजूदा अस्थिरता और चढ़ाव के माहौल में आईसीआईसीआई बैंक का एफडी बेहद सुरक्षित साबित हो सकता है.
![ICICI Bank Hikes FD Rates: एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, ICICI Bank ने फिर की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी ICICI Bank Hikes FD Rates On These Maturities, Check New FD Rates ICICI Bank Hikes FD Rates: एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, ICICI Bank ने फिर की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/6c7502ce904338d3285c9465ee3635f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICICI Bank Hikes FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट में गाढ़ी कमाई रखना आकर्षक होता जा रहा है. देश की दिग्गज निजी आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष के डिपॉजिट पर बैंक अब 3.50 फीसदी से लेकर 5.90 फीसदी ब्याज देगा. आईसीआईसीआई बैंक की एफडी में बढ़ोतरी का फैसला 26 अगस्त, 2022 से लागू हो गया है.
कितनी बढ़ी ब्याज दरें
आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. 7 दिनों से लेकर 29 दिनों तक के एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 30 से लेकर 45 दिनों तक के एफडी पर 3.60 फीसदी, 46 से लेकर 60 दिनों तक के एफडी पर 4 फीसदी, 61 से 90 दिनों के एफडी पर 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 91 से 184 दिनों के एफडी पर 5.25 फीसदी , 185 से 270 दिनों तक के एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. 271 दिनों से लेकर 1 साल के तक के एफडी पर 5.60 फीसदी 1 से 5 साल तक के एफडी पर 6.05 फीसदी और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.
आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक आप एफडी में डिजिटल तरीके के साथ ब्रांच में जाकर भी एफडी खुलवा सकते हैं. बैंक के मुताबिक मौजूदा अस्थिरता और चढ़ाव के माहौल में आईसीआईसीआई बैंक का एफडी बेहद सुरक्षित साबित हो सकता है. बैंक ने अपने वेबसाइट में कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक के एफडी को AAA रेटिंग मिला हुआ है.
19 अगस्त 2022 को आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. जिसमें 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जिसमें सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
TCS Share Price: काश, 18 साल पहले आपने टाटा के मल्टीबैगर स्टॉक TCS के IPO में किया होता निवेश?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)