ICICI Bank Hikes MCLR: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने भी कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने ब्याज की दरों में 0.15 फीसदी का इजाफा किया है. बता दें इस हफ्ते ही आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक होने वाली है. बैठक से पहले ही कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.
MCLR की दरों में हो गया इजाफा
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने MCLR की दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की ओर से बढ़ाए गए ब्याज के बाद में आज से यानी 1 अगस्त से आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी. बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों पर पड़ेगा.
कितनी हो गई नई दर?
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक अगस्त से संशोधित दरों के तहत एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दी गयी है. वहीं, एक दिन की अवधि की ब्याज दर 7.65 फीसदी होगी.
होम लोन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
रिटेल क्रेडिट के लिहाज से एक साल के एमसीएलआर को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि होम लोन जैसे बैंक के दीर्घकालीन कर्ज इसी से रिलेटिड होते हैं. बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसी संभावना है कि एमपीसी मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए नीतिगत दर रेपो में बढ़ोतरी करेगी.
ये कंपनियां भी कर चुकी हैं इजाफा
आपको बता दें इससे पहले भी होम लोन की सुविधा देने वाली कंपनी HDFC Limited ने भी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके अलावा देश के सरकारी बैंक पीएनबी ने भी आज से एमसीएलआर की दरों में बढ़ोतरी कर दी है.
1 अगस्त से लागू हो गई नईं दरें
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने भी होम लोन और MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) कर्ज पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाई थी. बैंक की नई दरें नये ग्राहकों के लिये एक अगस्त से और मौजूदा कर्जदारों के लिए पांच अगस्त से लागू हो गई है.
PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! आज से कर दिया ये बड़ा बदलाव, फटाफट जानें आप