ICICI Bank Festive Offer: आ गया ICICI Bank का फेस्टिव ऑफर, होम-कार लोन पर छूट, शॉपिंग पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक भी
ICICI Bank Launches Festive Bonanza Offer: दो सालों बाद ये पहला कोरोना फ्री फेस्टिव सीजन रहने वाला है. ऐसे में फेस्टिव सीजन को भूनाने के लिए ICICI Bank ये ऑफर लेकर आई है.
ICICI Bank Festive Offer: त्योहारों का सीजन (Festive Season) बस दस्तक देने को है. आने वाले त्योहारों के सीजन में लोग जमकर शॉपिंग करने की प्लानिंग में है. त्योहारों में लोग अपने लिए सपनों के आशियाने लेकर कार भी खरीदते हैं. वैसे भी दो सालों बाद ये पहला कोरोना फ्री फेस्टिव सीजन रहने वाला है. ऐसे में फेस्टिव सीजन को भूनाने के लिए निजी क्षेत्र की दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) फेस्टिव बोनांजा ऑफर ( Festive Bonanza Offer) लेकर आई है. जिसमें बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कंज्यूमर फाइनैंस और कार्डलेस ईएमआई के जरिए शॉपिंग करने पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा.
बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कस्टमर्स कई प्रकार के बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं. वे कार्डलेस ईएमआई से लेकर नो-कॉस्ट ईएमआई का इस्तेमाल कर शॉपिंग कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस फेस्टिव सीजन पर आईसीआईसीआई बैंक होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर, प्रॉपर्टी पर लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और टू-व्हीलर लोन पर ऑफर दे रहा है.
होम लोन : प्री-अप्रूव्ड होम लोन और प्री-अप्रूव्ड बैलेंस ट्रांसफर पर कस्टमर को केवल 1100 रुपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा. होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर और प्रॉपर्टी के एवज में लोन लेने पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है.
कार लोन: फेस्टिव सीजन के दौरान नई कार खरीदने पर कार के ऑन-रोड प्राइस का 100 फीसदी कार लोन मिलेगा. वहीं पुरानी कार के 100 फीसदी वैल्युएशन के बराबर 8 सालों के लिए कार लोन हासिल किया जा सकता है.
कंज्यूमर फाइनैंस: एप्पल, वनप्लस, सैमसंग, सोनी, एलजी, वोलटास जैसे दिग्गज ब्रांड के प्रोडक्ट नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा. क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और बजाज इनेक्ट्रॉनिक्स के स्टोर पर ये सुविधा उपलब्ध होगा.
पर्सनल लोन: 12 ईएमआई के भुगतान के बाद पर्सनल लोन को बंद करने पर प्री-क्लोजर चार्ज नहीं देना होगा. अगर 12 महीने ईएमआई के भुगतान से पहले लोन क्लोज किया गया तो 3 फीसदी क्लोजर चार्ज देना होगा.
ट्रैक्टर लोन: फेस्टिव सीजन पर किसानों के लिए भी खुशखबरी है. आईसीआईसीआई बैंक ट्रैक्टर की कीमत के 90 फीसदी के बराबर ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन ले सकता है. ट्रैक्टर लोन 6 साल तक के लिए हासिल किया दा सकता है.
टू-व्हीलर लोन: आईसीआईसीआई बैंक टू-व्हीलर खरीदने के लिए ऑन रोड प्राइस के 100 फीसदी के बराबर लोन इस फेस्टिव सीजन पर देने जा रहा है. जिसमें हर 1,000 रुपये के लोन के लिए 30 रुपये ईएमआई चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें