(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICICI Bank ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया स्पेशल डिजिटल प्लेटफॉर्म, जानें सभी डिटेल्स
Higher Education: कैंपस पावर प्लेटफॉर्म भारत के अलावा कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका में हायर एजुकेशन से संबंधित कई वैल्यू एडेड सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है.
ICICI Bank Facility Higher Education: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक (ICICI Bank) ने स्टूडेंट्स और उनके माता पिता के लिए एक स्पेशल डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का फैसला किया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम होगा कैंपस पावर (Campus Power). यह डिजिटल प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पैरेंट्स और अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी (College and University) की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.
यह स्टूडेंट्स को डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ अलग-अलग तरह की अन्य तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसके जरिए बैंक ग्राहकों को अलग-अलग तरह के एजुकेशन लोन देने में भी मदद करेगा. साथ ही ग्राहक विदेश में रहने वाले अपने बच्चों को आसानी से फंड ट्रांसफर कर पाएंगे.
दूसरे बैंक के ग्राहक भी उठा पाएंगे इस प्लेटफॉर्म का लाभ
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के इस कैंपस पावर प्लेटफॉर्म का लाभ केवल ICICI बैंक के ग्राहकों को ही नहीं बल्कि दूसरे बैंक के ग्राहकों को भी मिलेगा. आप विदेश में पढ़ाई कर रहे बच्चों को पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ एजुकेशन लोन (Education Loan), विदेशी करेंसी एक्सचेंज (Foreign Currency Exchange), क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) की सुविधा आदि कई तरह का फैसिलिटी का लाभ मिलेगा. ग्राहकों के इस प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश पर टैक्स छूट (Tax Rebate) का भी लाभ मिलेगा.
अहम जानकारी पा सकते हैं
कैंपस पावर प्लेटफॉर्म भारत के अलावा कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका में हायर एजुकेशन से संबंधित कई वैल्यू एडेड सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है. पैनल में शामिल पार्टनर कोर्स या यूनिवर्सिटी की जानकारी देने के साथ एडमिशन काउंसलिंग, एग्जाम की तैयारी, विदेशी आवास और ट्रेवल सहायता पर वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करते हैं.
स्टूडेंट्स पा सकते हैं जरूरी जानकारी
प्लेटफार्म को खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्र हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन आदि जैसे कई देशों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. यह बच्चों को कॉलेज में एडमिशन के तरीके, फीस, जाने आने के खर्चे आदि सभी जानकारी देगा.
ये भी पढ़ें-