ICICI Bank Market Cap: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मंगलवार को नया इतिहास रचा है. बैंक की मार्केट वैल्यू 25 जून को 100 अरब डॉलर (8.42 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गई. इसके साथ ही यह देश की 6वीं ऐसी कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर से ज्यादा है. बैंक का स्टॉक मंगलवार को लगभग 2.90 फीसदी तेजी के साथ 1199.05 रुपये के रेट पर बंद हुआ. बैंक का स्टॉक साल 2024 में 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक हफ्ते में ही बैंक के शेयर लगभग 7 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. 


स्टॉक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया


प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई के स्टॉक में मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली है. ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप भी 100 अरब डॉलर के स्तर के पार पहुंच गया है. फिलहाल 100 अरब डॉलर क्लब में आईसीआईसीआई के अलावा 5 और कंपनियां भी शामिल हो चुकी हैं. मंगलवार के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक लगभग 2 फीसदी ऊपर गया है. 


मंगलवार को दिन भर जारी रहा स्टॉक में उछाल 


आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक मंगलवार के ट्रेडिंग के दौरान 1207 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. यह पिछले दिन की क्लोजिंग 1170 रुपये के मुकाबले 3 फीसदी ऊपर है. यह स्तर स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है. कारोबार के अंत में स्टॉक 2.9 फीसदी की बढ़त के साथ 1204 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. इस तेजी के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्य 8.47 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा यानि 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक ने एक साल में लगभग 30 फीसदी रिटर्न दिया है.


इस क्लब में और कौन सी कंपनियां शामिल


इस 100 अरब डॉलर क्लब में 235 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिस्ट में टॉप पर है. टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 166 अरब डॉलर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप भी 150 अरब डॉलर से ज्यादा है. साल 2021 में इस क्लब में शामिल हुई इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप अब घटकर 80 अरब डॉलर से नीचे आ गया है. कुल 6 कंपनियां इस स्तर को पार कर चुकी हैं. मगर, सिर्फ 5 ही फिलहाल इस स्तर से ऊपर हैं.


ये भी पढ़ें 


FASTag: फास्टैग से ही कट जाएगा चालान, 1 जुलाई से यहां शुरू होने जा रहा स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम