ICICI Shares Update: निजी क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इतिहास रच दिया है. आईसीआईसीआई बैंक 6 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के एलीट क्लब में शामिल हो गई है.  6 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का माइलस्टोन पार करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से छठी बड़ी कंपनी बन गई है.

  


बीते दो महीने में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में शानदार तेजी आई है. दो महीने में शेयर ने 26 फीसदी का उछाल देखा है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 866.80 रुपये तक जा पहुंचा. हालांकि दिन का ट्रेड खत्म होने पर शेयर 860 रुपये पर क्लोज हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी की वजह है शानदार नतीजे. 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को 6905 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 


आईसीआईसीआई बैंक मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से छठी बड़ी कंपनी है. लेकिन पहले स्थान पर 17.52 लाख करोड़ रुपये के स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर, 12.52 लाख करोड़ रुपये के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर, एचडीएफसी बैंक 8.26 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर, इंफोसिस 6.81 लाख करोड़ के साथ चौथे, हिंदुस्तान यूनिलीवर 6.13 लाख करोड़ के साथ पांचवे स्थान पर है. और 5.98 लाख करोड़ रुपये का साथ आईसीआईसीआई बैंक छठे स्थान पर है.  


आपको बता दें ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है. मौजूदा लेवल से शेयर 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. एक्सिस बैंक ने 1,000 रुपये के टारगेट के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स देने वाले नहीं जुड़ सकेंगे योजना से


Digital Currency: भारत की 7% आबादी के पास है डिजिटल करेंसी, यूएन ने क्रिप्टो को मौद्रिक संप्रभुता के लिए बताया खतरनाक