ICICI Bank PNB Loan Costly: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 5 अगस्त को समीक्षा बैठक में रेपो रेट (Repo Rate Increased) में तीसरी बार बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने 0.50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अब सभी बैंकों के कर्ज और महंगे हो जाएंगे. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है. आरबीआई (RBI) के ऐलान के बाद देश को दो बड़े बैंकों ने अपने कर्ज को महंगा करने का फैसला किया है.
देश के बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने कर्ज देने के रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यह दरें 5 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं. वहीं देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक के I-EBLR बढ़ाने के फैसले के बाद यह 9.10% हो गया है.पीएनबी (PNB) ने अपने आरबीआई से संबंधित कर्ज आरएलएलआर (Repo Linked Lending Rate) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह 7.40% से बढ़कर 7.90% हो गया है. यह नई दरें 8 अगस्त 2022 से लाग हो जाएंगी.
क्या है एक्सटर्नल बेंचमार्क?
साल 2019 में केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह फैसला किया था कि किसी भी तरह का पर्सनल लोन (Personal Loan) और रिटेल लोन (Retail Loan) को रेपो रेट से जोड़ दिया जाएगा. एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट किसी भी लोन पर सबसे कम वसूला जाने वाला ब्याज दर है. फिलहाल बैंकों में तीन तरह के एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट चल रहे हैं. इसमें MCLR, RLLR और EBLR रेट शामिल है.
94 दिन में बढ़ाया गया 3 बार रेपो रेट
बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने 94 दिनों के भीतर 3 बार कुल रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है. पहली दो किस्तों 0.90 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इस कार कुल 0.50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल आरबीआई कुल 5.40 प्रतिशत रेपो रेट ऑफर कर रहा है. आरबीआई देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Fixed Deposit Interest: क्या आप भी कर रहे FD में निवेश, इन बातों को रखें ध्यान, ये है सही तरीका