ICICI Bank Q2 Results : देश की प्राइवेट सेक्टर की आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. आपको बता दे कि ICICI Bank का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 31.43 फीसदी बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 


मालूम हो कि आईसीआईसीआई बैंक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है. जिसमें स्टैंडअलोन आधार पर सितंबर तिमाही में 37.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,557.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वही पिछले साल 2021 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5,510.95 करोड़ रुपये था.


इतना हुआ मुनाफा 






देखें कितनी हुई आय
आईसीआईसीआई के नतीजों के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कुल खर्च 18,027 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,408 करोड़ रुपये हो गया. 


इतना है कर्ज 
आपको बता दे कि इस दौरान ICICI बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये हो गया है. जो साल भर पहले 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि जून तिमाही के 1,143.82 करोड़ रुपये की तुलना में यह अधिक रहा है. शुक्रवार को बीएसई पर बैंक का शेयर 2.13 फीसदी बढ़कर 907.15 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि बेंचमार्क पर 0.18 फीसदी की तेजी थी.


जून में मार्च से कम लाभ 
वही आईसीआईसीआई बैंक को एकल आधार पर जून माह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये रहा था. यह 1 साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,616 करोड़ रुपये था. वही जून तिमाही का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही के 7,018.71 करोड़ रुपये की तुलना में कम है.


ये भी पढ़ें-


Electric Vehicles: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air लॉन्च, सिर्फ ₹999 में करें बुक, देखें क्या है कीमत