नई दिल्लीः देश के बड़े प्राइवेट बैंक ICICI के एफडी धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, बैंक ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं. इसके पहले एसबीआई और एचडीएफसी समेत कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ाईं थी. ICICI ने सामान्य औऱ सीनियर सिटीजन एफडी दोनों पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
ICICI बैंक ने 0.15 से 0.25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी अलग- अलग मैच्योरिटी के आधार पर की है. बता दें एक बेसिस प्वॉइंट का मतलब 0.01% होता है. इस तरह आसानी से समझा जा सकता है कि ICICI बैंक ने ब्याज में 0.15% से लेकर 0.25% की बढ़ोतरी की है.
सामान्य एफडी पर ब्याज की नई दरें-
290 दिनों से ज़्यादा और 1 साल से कम मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 6.50% की जगह 6.75% ब्याज मिलेगा.
1 साल से ज़्यादा औऱ 389 दिनों से कम दिनों वाली एफडी पर 6.60% की जगह 6.75% रिटर्न मिलेगा.
390 दिनों से लेकर 2 साल तक की एफडी पर नई दरें 6.75% की जगह 7.00% कर दी गई हैं.
2 साल से 5 साल तक की एफडी पर 7.00% की जगह 7.25%
5 साल से ज़्यादा और 10 साल से कम मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसके साथ ही 5 साल की टैक्स सेवर एफडी (अधिकतम 1.50 लाख रूपये) पर पहले के 7.00% की जगह 7.25% ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी पर नई ब्याज दरें-
290 दिनों से ज़्यादा और 1 साल से कम मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 7.00 फीसदी की जगह 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
1 साल से ज़्यादा औऱ 389 दिनों से कम दिनों वाली एफडी पर 7.10% की जगह 7.25% ब्याज दिया जाएगा.
390 दिनों से लेकर 2 साल तक की एफडी पर नई दरें 7.25% से बढ़ाकर 7.50% कर दी गई हैं.
2 साल से 5 साल तक की एफडी पर मिलने वाले 7.50% की जगह 7.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.
5 साल से ज़्यादा और 10 साल से कम मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
5 साल की टैक्स सेवर एफडी (अधिकतम 1.50 लाख रूपये) पर पहले के 7.50% की जगह 7.75% ब्याज मिलेगा.
बता दें 5 साल से 10 साल तक के समय के लिए लॉक एफडी पर आयकर अधिनियम के सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.