FD Rates Hike: ICICI बैंक के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर! बैंक ने एक बार फिर एफडी रेट्स बढ़ाने का किया फैसला, जानें नई दरें
ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 7 दिन से 10 साल के अंतराल तक 3.50% से लेकर 5.90% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ICICI Bank FD Rates Increased: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रोपो रेट (RBI Repo Rate) बढ़ाने के फैसले के बाद से ही लगातर बहुत से बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rates) ने भी अपनी एफडी के रेट ऑफ इंटरेस्ट को बढ़ाया है. अब बैंक ने एक बार फिर से एफडी दरों (FD Rates Hike) में इजाफा किया है, लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी 2 से 5 करोड़ रुपये (FD Rates Hike of ICICI Bank) की एफडी पर की गई है. बैंक की नई दरें 8 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.
बैंक कितना ऑफर कर रहा है ब्याज दर-
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 7 दिन से 10 साल के अंतराल तक 3.50% से लेकर 5.90% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 1 से 5 साल की की एफडी पर बैंक 6.05% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक में 2 से 5 करोड़ रुपये तक का डिपॉजिट करना चाहते हैं तो हम आपको अलग-अलग अवधि पर ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर मिलने वाला ब्याज-
- 7 से 14 दिन-3.50%
- 15 से 29 दिन-3.50%
- 30 से 45 दिन-3.60%
- 46 से 60 दिनों-4.00%
- 61 से 90 दिनों-4.75%
- 91 से 120 दिन-5.25%
- 121 से 150 दिन-5.25%
- 151 से 184 दिन-5.25%
- 185 दिन से 210 दिन-5.50%
- 211 दिन से 270 दिन-5.50%
- 271 दिन से 289 दिन-5.70%
- 290 दिन से 1 साल से कम तक-5.70%
- 1 साल से 389 दिन-6.05%
- 390 दिन से 15 महीने-6.05%
- 15 महीने से 18 महीने-6.05%
- 18 महीने से 2 साल-6.05%
- 2 से 3 साल-6.05%
- 3 से 5 साल-6.05%
- 5 से 10 साल-5.90%
2 करोड़ से कम की एफडी की दरें-
- 7 से 14 दिन-2.75%
- 15 से 29 दिन-2.75%
- 30 से 45 दिन-3.25%
- 46 से 60 दिनों-3.25%
- 61 से 90 दिनों-3.25%
- 91 से 120 दिन-3.75%
- 121 से 150 दिन-3.75%
- 151 से 184 दिन-3.75%
- 185 दिन से 210 दिन-4.65%
- 211 दिन से 270 दिन-4.65%
- 271 दिन से 289 दिन-4.65%
- 290 दिन से 1 साल से कम तक-4.65%
- 1 साल से 389 दिन-5.50%
- 390 दिन से 15 महीने-5.50%
- 15 महीने से 18 महीने-5.50%
- 18 महीने से 2 साल-5.50%
- 2 से 3 साल-5.60%
- 3 से 5 साल-6.10%
- 5 से 10 साल-5.90%
- 5 टैक्स सेवर-6.10%
सीनियर सिटीजन ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ-
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. 7 से 29 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.25% ब्याज दर, 30 से 90 दिन की एफडी पर 3.75%, 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर 4.25%, 185 दिन से 1 साल तक 5.15%, 1 साल से 15 महीने की एफडी पर 6.00%, 18 महीने से 2 साल की एफडी पर 6.00%, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.10%, 3 से 5 साल की एफडी पर 6.60% और 5 से 10 साल की एफडी पर 6.60% ब्याज दर बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को ऑफर किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: कच्चा तेल 90 डॉलर के नीचे फिसला, क्या सस्ता हुआ देश में पेट्रोल डीजल, जानें
PPF Calculator: जानिए कैसे पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये का सलाना निवेश बना देगा आपको करोड़पति