ICICI Bank Recurring Deposit Calculator : अगर आप त्योहारी सीजन (Festive Season) में निवेश का प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आपको बता दें कि आज के समय में निवेश के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक पॉपुलर विकल्प बनकर सामने आया है. इसमें जब भी आप अकाउंट शुरू करते हैं, तो उस समय स्कीम पर मिलने वाला ब्याज, पूरी मैच्योरिटी के लिए फिक्स हो जाता है. आपको बता दें कि बैंक और पोस्ट ऑफिस यह सुविधा दे रहे हैं. वही इस बार आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में RD पर मिलने वाला ब्याज पोस्ट ऑफिस और कई बैंकों से बेहतर बताया जा रहा है.
क्या है स्कीम
ICICI Bank की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) रेगुलर और अनुशासित बचत को बढ़ावा देने वाली स्कीम है. इसमें आप मैच्योरिटी पीरियड तक हर महीने एक तय रकम निवेश कर सकते हैं. ICICI Bank में 6 महीने से 120 महीने यानी 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली रिकरिंग डिपॉजिट का विकल्प दिया जा रहा है. इसमें अलग-अलग दर से ब्याज मिल रहा है. सामान्य RD की तुलना में सीनियर रिटीजंस RD पर ब्याज ज्यादा है.
देखें कितना मिलेगा ब्याज
बैंक की आरडी में कम से कम 500 रुपये महीना जमा करना जरूरी है. इसके बाद 100 के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. ब्याज से होने वाली आय टैक्सेबल होती है. इस पर TDS कटता है. आरडी खाते पर लोन की सुविधा मिलेगी. स्कीम को लेकर पूरी डिटेल बैंक की वेबसाइट पर देख सकते है.
RD पर ब्याज दर
सामान्य RD पर 6 महीने से 120 महीने की मैच्योरिटी पर 4.25 फीसदी से 6.10 फीसदी सालाना ब्याज है, जबकि सीनियर सिटीजंस RD पर 4.75 फीसदी से 6.60 फीसदी सालाना ब्याज है.
ऐसे समझें प्लान
हर महीने 5 हजार के निवेश से 8.50 लाख
मंथली निवेश: 5000 रु
ब्याज दर: 6.60 फीसदी सालाना
टेन्योर: 10 साल
कुल निवेश: 600000 रुपये
मैच्योरिटी अमाउंट: 8,49,9,590 रुपये
ब्याज का फायदा: 2,49,590 रुपये
यह कैलकुलेशन सीनियर सिटीजंस के लिए 10 साल की RD पर है.
सामान्य केस
मंथली निवेश: 5000 रु
ब्याज दर: 6 फीसदी सालाना
टेन्योर: 10 साल
कुल निवेश: 600000 रुपये
मैच्योरिटी अमाउंट: 8,22,145 रुपये
ब्याज का फायदा: 2,22,145 रुपये
ये भी पढ़ें-