आईसीआईसीआई बैंक ने लोन की दरें 0.7 फीसदी घटाई
![आईसीआईसीआई बैंक ने लोन की दरें 0.7 फीसदी घटाई Icici Bank Reduced Mclr 0 70 Percent Bandhan Bank Reduced Mclr 1 48 Percent आईसीआईसीआई बैंक ने लोन की दरें 0.7 फीसदी घटाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/29180533/icici-bank.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कई अन्य बैंकों की तर्ज पर आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी प्रमुख लोन के रेट में 0.70 फीसदी की कटौती की है. इससे होम लोन, कार लोन और अन्य कर्ज सस्ते होंगे.
आईसीआईसीआई बैंक ने बयान में कहा कि उसने एक साल की कोष की सीमान्त लागत-एमसीअलआर दर को 0.70 फीसदी घटाकर 8.20 फीसदी कर दिया है. अन्य परिपक्वता अवधि के कर्ज के लिए भी ब्याज दरों में इतनी ही कटौती की गई है. नई एमसीएलआर बेंचमार्क 3 जनवरी से प्रभावी होगी.
वहीं एसबीआई ने भी एक साल की एमसीएलआर दर को 8.90 से घटाकर 8 फीसदी किया है. नोटबंदी के बाद बैंकों को काफी जमा मिली है. इसी के मद्देनजन बैंक अपने लोन की दरों में कटौती कर रहे हैं.
आईसीआईसीआई बैंक के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, देना बैंक, बंधन बैंक, आंध्रा बैंक और ओरियंटल बैंक आफ कामर्स ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है. इससे पहले कल एसबीआई, पीएनबी और यूनियन बैंक आफ इंडिया ने एमसीएलआर में कटौती की थी.
बंधन बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरें 1.48 फीसदी घटाई बंधन बैंक ने अपनी सीमान्त लागत आधारित रिण पर ब्याज (एमसीएलआर) 1.48 फीसदी घटाकर 10.52 फीसदी कर दी है. बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर घोष ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को कोष की कम लागत का लाभ स्थानांतरित करते रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि हमारा जमा पोर्टफोलियो बढ़कर 19,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसमें से 27 फीसदी चालू और बचत खातों (कासा) में है. नई दरें 3 जनवरी से लागू होंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)