ICICI Bank FD Interest Rate: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बल्क एफडी डिपोजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की बल्क एफडी डिपोजिट पर इंरटरेस्ट रेट 2 करोड़ रुपये कम कर दिया है. इस बदलाव के बाद अब बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की एफडी पर 4.75% से 6.75% तक का इंटरेस्ट रेट देगा. बैंक ने यह नई बल्क एफडी दरें आज (20 मई) से जारी की.
आईसीआईसीआई बैंक बल्क एफडी दरें
आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर 4.75% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है. 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर बैंक 5.50% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर 5.75% का इंटरेस्ट रेट और 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर 6.00% का इंटरेस्ट रेट दे रही है. 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर बैंक 6.50% का इंटरेस्ट रेट और 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर 6.65% की इंटरेस्ट रेट दे रही है.
आईसीआईसीआई बैंक 271 दिनों से 1 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाले बल्क डिपोजिट पर 6.75% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है. 1 वर्ष से 15 महीने होने बैंक 7.25% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है. 15 महीने से 2 साल की में मैच्योर होने वाले डिपोजिट पर बैंक 7% का इंटरेस्ट रेट और 1 दिन से 10 साल में मौच्योर होने वाले डिपोजिट पर 6.75% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक का बल्क एफडी दर
फाईनेंशियल ईयर 2023 के चौथे क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट इनकम 53,922.75 करोड़ रुपये थी, जो फाइनेंशियल ईयर 2022 के चौथे क्वार्टर के मुकाबले 25.88% अधिक है. आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च के इंडिंग क्वार्टर में अपना कंसोलिडेटेड नेट इनकम 38,716.56 करोड़ रुपये दर्ज किया था. वहीं पिछले फाइनेंशियल ईयर में इस समय बैंक का इनकम 31,306.02 रुपये था. आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार फाईनेंशियल ईयर 2023 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 2.81% तक गिर गया.