Multibagger Stocks: रूस यूक्रेन युद्ध के शुरुआती दौर में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. जिन निवेशकों ने इस गिरावट का फायदा उठाते हुए निवेश किया वे आज बाजार में आए रिकवरी के बाद अच्छे मुनाफे पर बैठे हैं. लेकिन कई ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने डर से बाजार में निवेश नहीं किया उनके लिए अभी बाजार में निवेश के अच्छे मौके हैं जहां निवेश कर वे मुनाफा बना सकते हैं. कई ब्रोकरेज हाउस शेयर बाजार के इन दिग्गज स्टॉक्स में निवेश पर 16 से 36 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद जता रहे हैं. 


आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank): ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने निवेशकों को निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक में निवेश की सलाह दी है. शेयरखान के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक 970 रुपये के लेवल को छू सकता है. यानि मौजूदा स्तर से शेयर 36 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. 


एशियन पेंट्स(Asian Paints): शेयरखान मे एशियम पेंट्स के शेयर भी खरीदने की सलाह दी है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट का एशियन पेंट्स को फायदा मिल सकता है. निवेशक 22 फीसदी की रिटर्न के लिए एशियन पेंट्स का शेयर खरीद सकते हैं जो 3689 रुपये के स्तरों तक जा सकता है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries): ब्रोकरेज फर्म Emkay ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने की निवेशकों को सलाह दी है. Emkay के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और शेयर 3045 रुपये के लेवल को छू सकता है. 


भारती एयरटेल( Bharti Airtel): मोतिलाल ओसवाल ने दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर खरीदने की निवेशकों को सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भारती एयरटेल 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और शेयर 910 रुपये तक जा सकता है. 


हिंदुस्तान यूनिलीवर(Hindustan Unilever): ब्रोकरेज फर्म मोतिलाल ओसवाल ने निवेशकों को हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर खरीदने की सलाह दी है. मोतिलाल ओसवाल के मुताबिक दिग्गज एफएमसीजी का शेयर 26 फीसदी की उछाल के साथ 2500 रुपये के लेवल को छू सकता है. 


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI): मोतिलाल ओसवाल ने निवेशकों को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर खरीदने की सलाह दी है. मोतिलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा स्तरों से एसबीआई का शेयर 675 रुपये के लेवल तक जा सकता है. यानि मौजूदा स्तर से 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:
इनके लिए अनिवार्य नहीं है PAN-AADHAAR को लिंक कराना, मिली हुई है नियम से छूट, जानें कौन हैं वो


आधार कार्ड को राशन कार्ड से करना चाहते हैं लिंक, फॉलों करें यह आसान प्रोसेस, मिलेंगे कई फायदे