ICICI Bank Share: नतीजों से उत्साहित ब्रोकरेज हाउसेज की राय, ICICI Bank के शेयर में आ सकती है 30% की उछाल
ICICI Bank : ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक लगातार बेहतर नतीजे पेश कर रहा है. जिससे बैंक पर निवेशकों को भरोसा बढ़ा है.
ICICI Bank Share Price: आईसीआईसीआई बैंक के शानदार नतीजों के बाद विदेशी ब्रोकरेज हाउस बैंक के शेयर को लेकर बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं और निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक लगातार बेहतर नतीजे पेश कर रहा है. जिससे बैंक पर निवेशकों को भरोसा बढ़ा है.
30 फीसदी रिटर्न संभव!
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इनका मानना है कि आने वाले दिनों में शेयर 30 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउसेज की बात करें तो सीएलएसए (CLSA) का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1040 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा स्तर से शेयर 30 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. वहीं बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटिज ने 1,000 रुपये तक के लक्ष्य के साथ शेयर खरीदने की सलाह दी है. सोमवार को बाजार के क्लोजिंग पर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 800.90 रुपये पर बंद हुआ है.
शानदार रहे नतीजे
दरअसल शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे आए थे. 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून में शुद्ध मुनाफे में 50 फीसदी का उछाल आया है. शुद्ध मुनाफा बीते वर्ष की इसी तिमाही में रहे 4616 करोड़ रुपये से बढ़कर 6905 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. तो बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 21 फीसदी बढ़कर 13,210 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में 10,936 करोड़ रुपये रहा था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें