बेहतरीन नतीजों के बाद सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में छह फीसदी की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. बीएसई में इसके शेयर 6.64 फीसदी चढ़ कर 418.65 रुपये पर पहुंच गए. शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक ने अपने दूसरी तिमाही नतीजे के जाहिर किए थे. इन नतीजों के मुताबिक बैंक के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बढ़ कर 4882 रुपये पर पहुंच गया.


बैंक के कोर इनकम में भारी इजाफा 


बैंक के कोर इनकम में इजाफा और कोरोना संक्रमण से पड़े असर के मद में कम प्रोविजिनिंग की वजह से बैंक के मुनाफे में यह इजाफा हुआ है. एक साल पहले समान अवधि में बैंक को 1,131 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  बैंक शुद्ध मनाफा 4251 करोड़ रुपये का है. पिछले साल यह 655 करोड़ रुपये था. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 9366 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 0.10 घट कर 3.57 पर आ जाने के बावजूद इसमें यह बढ़ोतरी दर्ज की गई. क्रेडिट छह फीसदी रहा. बैंक की बढ़ी आय के लिए इसके नेतृत्व की रणनीति को श्रेय दिया गया.


न्यूनतम स्तर से 52 फीसदी उछला 


सुबह के 10.15 बजे आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4.7 फीसदी की तेजी है. इस समय ICICI बैंक का शेयर 18.20 रुपये की तेजी के साथ 410.18 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. कोरोना महामारी के बीच 24 मार्च को इसका शेयर 263 रुपये पर पहुंच गया था.  24 मार्च को इसका शेयर 263 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था जो 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है. पिछले छह महीने में इसमें अपने न्यूनतम स्तर से अब तक 52 फीसदी की तेजी आ चुकी है.


लोन मोरेटोरियम स्कीम के तहत कैशबैक स्कीम का लाभ एग्रीकल्चर लोन और ट्रैक्टर लोन को नहीं


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सहमा इंडियन शेयर मार्केट, ग्लोबल बाजार की चिंताओं से निवेशकों के पैसे डूबे