नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने एटीएम के जरिए 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराएगा. यह सुविधा चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगी भले ही उन्होंने पहले ऐसे किसी लोन के लिए आवेदन नहीं दिया हो. लोन सूचना कंपनियों की रिपोर्ट के आधार पर यह बैंक पहले ग्राहकों को परखेगा, उसके बाद उन्हें इस सुविधा की पेशकश के बारे में फैसला किया जाएगा.


ऐसे ग्राहकों को एटीएम पर लेनदेन के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा और उन्हें यह बताया जाएगा कि वे पर्सनल लोन ले सकते हैं या नहीं. बैंक ने एक बयान में कहा कि यदि कोई ग्राहक यह लोन लेना चाहता है तो वह 5 साल के लिए 15 लाख रुपये तक का 5 साल का लोन ले सकता है. यह राशि तुरंत उसके खाते में डाल दी जाएगी. यह सर्विस पहले से उपलब्ध है.


ग्राहक को कर्ज के बारे में अलग विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा और ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, मासिक किश्त जैसी अहम सूचनाएं दी जाएंगी. उसके बाद उसके हामी भरने पर उसके खाते राशि डाली जाएगी.


आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागजी ने कहा कि इससे ग्राहकों को पर्सनल लोन्स हासिल करने में आसानी होगी.


Airtel-JIO के बीच जंग हुई तेज, जियो पर ‘बिल एंड कीप’ का आरोप

स्टॉक मार्केट में छाई सुस्तीः सेंसेक्स 50 अंक नीचे 31,904 पर बंद

सरकारी बैंकों में पैसा डालने पर काम कर रहा है वित्त मंत्रालय, जल्द होगा ऐलान !

जल्द ही देश में हो सकता है 21 सरकारी बैंकों का मर्जरः बचेंगे सिर्फ 12 सरकारी बैंक

RBI जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा: 2005 महात्मा गांधी सीरीज में आएंगे नोट