ICICI Bank FD Rates : देश की बड़ी प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. आपको बता दे कि ICICI बैंक को नेट प्रॉफिट 55.04 प्रतिशत बढ़कर 7,384.53 करोड़ रुपये हो गया है. यह प्रॉफिट पिछले साल समान अवधि में 4,616 करोड़ रुपये रहा था.
जून में मार्च से कम हुआ लाभ
आईसीआईसीआई बैंक को एकल आधार पर शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,616 करोड़ रुपये रहा था. वही जून तिमाही का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही के 7,018.71 करोड़ रुपये की तुलना में कम है.
घटकर ब्याज हुई 36 करोड़ रु
आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजारों (Stock Exchanges) को जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई है. ये 1 साल पहले की इसी तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपये थी. पहली तिमाही में गैर-ब्याज आय घटकर 36 करोड़ रुपये पर आ गई जो अप्रैल-जून 2021 की अवधि में 290 करोड़ रुपये रही थी.
क्या है खास बात
ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट में घटकर कुल ऋण का 3.41 प्रतिशत रह गया जबकि 1 साल पहले यह 5.15 प्रतिशत रहा था. इसी तरह NPA यानी फंसा हुआ कर्ज भी 1.16 प्रतिशत से घटकर 0.70 प्रतिशत पर आ गया है. कर्जों एवं आकस्मिक खर्चों के लिए किए जाने वाले वित्तीय प्रावधानों पर पड़ा है. बैंक को पहली तिमाही में 1,143.82 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान करना पड़ा है, वही पिछले साल की समान तिमाही में यह राशि 2,851.69 करोड़ रुपये थी.