ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड धारकों (Credit Cardholders) को कल से एक एसएमएस मिल रहा है जिसमें बताया गया है कि 20 अक्टूबर 2022 से इसके क्रेडिट कार्ड धारकों को रेंट पेमेंट (Online Rent Payment) के लिए 1 फीसदी की फीस देनी होगी. लोगों को मिल रहा SMS इस प्रकार है-


"Dear Customer, starting 20-Oct-22, all transactions on your ICICI Bank Credit Card towards rent payment will be charged a 1% fee."


अगर आपको भी ये एसएमएस मिला है तो आपको सोचना होगा कि अपना हाउस रेंट पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड के जरिए करें या नहीं क्योंकि अगले महीने की 20 तारीख से इन पर 1 फीसदी फीस वसूली जाएगी. 


किन लोगों के लिए है ये नियम
दरअसल ये उन लोगों के लिए है जो अपना हाउस रेंट पेमेंट क्रेड, रेडजिराफ, माईगेट, पेटीएम या मैजिकब्रिक्स के अलावा दूसरे कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अदा करते हैं. अब आईसीआईसीआई बैंक पहला वो बैंक बन गया है जो क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट पर फीस वसूलेगा. वहीं अब ये संभावना जताई जा रही है कि अन्य बैंक भी जल्द ही इस बदलाव को अपनाएंगे और क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट या मकान के किराए के ऊपर फीस वसूलेंगे.


बैंक ने एक महीने का समय दिया
आईसीआईसीआई बैंक के इस फैसले से उन किराएदारों पर असर आएगा जो घर का किराया यहां बताए गए प्लेटफॉर्म के जरिए अपना रेंट दे रहे हैं. अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 अक्टूबर से ये लागू हो जाएगा और आज से पूरा एक महीना दिया गया है कि कस्टमर्स इसके लिए तैयार हो सकें. अगर आप रेंट पेमेंट पर इस 1 फीसदी फीस देने से बचना चाहते हैं तो आपको वैकल्पिक ऑप्शन ढूंढने होंगे. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 415 अंक ऊपर 59556 पर खुला, निफ्टी 17,770 पर ओपन



EPFO की प्रोडक्ट विस्तार पर नजर, दायरे में आ सकते हैं हेल्थ, डिसेबिलिटी और मेटरनिटी से जुड़े बेनेफिट