FD Rate Hike: इस बड़े एनबीएफसी के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा रिटर्न
ICICI Home Finance में ग्राहक 12 से 120 महीने की एफडी में निवेश कर सकते हैं. यह ग्राहकों को इस टेन्योर में सालाना के आधार पर 5.25% से लेकर 6.95% तक ब्याज दर ऑफर करता है.
ICICI Home Finance FD Rate Hike: बैंक और गैर वित्तीय संस्थान पिछले कुछ समय से अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट (Saving Bank Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. अब इसी लिस्ट में देश के बड़े नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का नाम भी जुड़ गया है. यह NBFC है आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance). इस वित्तीय संस्थान ने अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह नई ब्याज दरें 13 जुलाई 2022 से लागू हो गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने देश में बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए मई और जून के महीने में दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से लगातार सभी बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान अपने एफडी और सेविंग खाते पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) में ग्राहक 12 से 120 महीने की एफडी में निवेश कर सकते हैं. यह ग्राहकों को इस टेन्योर में सालाना के आधार पर 5.25% से लेकर 6.95% तक ब्याज दर ऑफर करता है. तो चलिए जानते हैं आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर के बारे में-
ICICI Home Finance दे रहा इतना ब्याज-
- 12 से 18 महीने तक- 5.25%
- 18 से 24 महीने तक- 6.00%
- 24 से 36 महीने तक- 6.50%
- 36 से 60 महीने तक- 6.70%
- 60 से 84 महीने तक- 6.90%
- 84 से 120 महीने तक- 6.95%
सीनियर सिटीजन पर मिल रहा इतना ब्याज
आपको बता दें कि यह वित्तीय संस्थान लोगों को महीने, तीन महीने और सालाना के आधार पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करता है. यह आम लोगों के मुकाबले 0.25% ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. इसके साथ ही इस एफडी पर ग्राहक 75 प्रतिशत जमा राशि पर लोन ले सकता है.
ये भी पढ़ें-
Trade Deficit: जून में व्यापार घाटा रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर पर आया, निर्यात 23.52 फीसदी बढ़ा