ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आएगा आईपीओ, जानें डिटेल्स
ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के संभावित आईपीओ के प्रूडेंशियल के एलान पर आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, बैंक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मैजोरिटी होल्डिंग को बरकरार रखेगी.

ICICI Prudential AMC IPO: आने वाले दिनों में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में एक और एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है. एयूएम के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ आ सकता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में विदेशी भागीदार प्रूडेंशियल पीएलसी ने कहा है कि वो कंपनी की संभावित लिस्टिंग पर विचार कर रही है और इसकी मंजूरी मिलने पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ लाकर अपनी कुछ हिस्सेदारी को घटा सकती है. हालांकि आईपीओ बाजार के हालात से लेकर दूसरे अप्रूवल पर निर्भर करेगा.
प्रूडेंशियल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के विनिवेश से जो पैसा आएगा उसे शेयरहोल्डर्स को वापस कर दिया जाएगा. प्रूडेंशियल ने एक बयान में कहा कि, रणनीतिक तौर पर भारत उसके लिए महत्वपूर्ण बाजार है जहां ग्रोथ की शानदार संभवानाएं है और हमलोग ग्रोथ के अवसर वहां तलाशते रहेंगे.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के संभावित आईपीओ के प्रूडेंशियल के एलान पर आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, बैंक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मैजोरिटी होल्डिंग को बरकरार रखेगी. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि 49 फीसदी स्टेक यूके बेस्ड प्रूडेंशियल के पास है.
आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा , “हम अपने संयुक्त उद्यम साझेदार प्रूडेंशियल पीएलसी की आज की गई घोषणा पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की संभावित सूचीबद्धता और आंशिक विनिवेश के संबंध में बाजार की स्थितियों, अपेक्षित अनुमोदन और अन्य विचारों के अधीन है.” बैंक ने कहा कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहता है, ताकि दीर्घकालिक प्रतिबद्धता सुनिश्चित हो सके.
एसबीआई म्यूचुअल फंड के बाद एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी देश की दूसरी बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका एयूएम करीब 9 लाख करोड़ रुपये के करीब है. स्टॉक एक्सचेंज पर फिलहाल एचडीएफसी एएमसी, यूटीआई एएमसी, आदित्य बिरला एएमसी लिस्टेड फंड हाउस है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 1815 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि उसके पहले वित्त वर्ष में ये मुनाफा 1508 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें:
सस्ता हुआ खाने-पीने का सामान, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई; फरवरी में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
