ICICI Prudential Housing Opportunities NFO: घरों के बढ़ते डिमांड के चलते देश का हाउसिंग सेक्टर शानदार दौर से गुजर रहा है. अफोर्डेबल हाउसिंग हो या लग्जरी, सभी सेगमेंट में जबरदस्त डिमांड है. इसका नतीजा ये है कि शेयर बाजार में हाउसिंग सेक्टर से जुड़े शेयर्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. इतना ही नहीं आने वाले समय में भी बाजार के जानकार हाउसिंग सेक्टर से जुड़े शेयर्स में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं. इसी तेजी के भूनाने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ICICI Prudential Housing Opportunities Fund के नाम से ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च किया है जो हाउसिंग थीम से जुड़े शेयर्स या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा. 


फंड के डिटेल्स
ICICI Prudential Housing Opportunities एक नया फंड है और निवेशक इस फंड में 28 मार्च से निवेश कर सकते हैं. निवेशक 11 अप्रैल तक इस फंड में निवेश कर सकते हैं. ये फंड निफ्टी हाउसिंग इंडेक्स में शामिल इंडस्ट्री के शेयरों में निवेश करेगा. एस नरेन और आनंद शर्मा इस फंड के फंड मैनेजर होंगे. Nifty Housing TRI इस फंड का बेंचमार्क होगा. निवेशक कम से कम 5,000 रुपये एनएफओ में निवेश कर सकते हैं. 


हाउसिंग सेक्टर से जुड़े कई सेक्टर्स
हाउसिंग थीम में सीमेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, हाउसिंग फाइनैंस कंपनी, बैंक, पावर, स्टील, पेंट्स. सेरामिक्स, सीएनजी-पीएनजी से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का मानना है कि हाउसिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है जो ओवरसप्लाई के कारण दिक्कतों के दौर से गुजर रहा था. 2025 तक शहरों में 52.50 करोड़ आबादी रहेगी और 2036 तक ये संख्या बढ़कर 60 करोड़ होने की उम्मीद है. 2030 तक देश का रियल एस्टेट सेक्टर एक ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा.  माना जा रहा है हाउसिंग सेक्टर को जबरदस्त डिमांड, बढ़ते मधयम वर्ग, शहरीकरण, अफोर्डेबिलिटी, और सस्ते होमलोन का जबरदस्त फायदा मिल सकता है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की म्यूचुअल फंड में  निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


घर खरीदना भी हुआ महंगा, ग्लोबल लिस्ट में भारत पहुंचा 51वें स्थान पर, Knight Frank ने जारी की रिपोर्ट


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के खुलने का सरकार के पास नहीं है कोई डाटा, बढ़ते विज्ञापनों की भी जानकारी नहीं