ICICI Securities: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डिलिस्टिंग को मिली मंजूरी, कंपनी के 100 शेयर्स के बदले मिलेंगे ICICI Bank के 67 शेयर्स
ICICI Securities: डिलिस्टिंग बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज के निवेशकों को 100 शेयर के बदले में 67 आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अलॉट किए जायेंगे.
![ICICI Securities: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डिलिस्टिंग को मिली मंजूरी, कंपनी के 100 शेयर्स के बदले मिलेंगे ICICI Bank के 67 शेयर्स ICICI Securities Delisting Approved Investors Of Brokerage House To Get ICICI Bank Shares share swap ratio announced ICICI Securities: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डिलिस्टिंग को मिली मंजूरी, कंपनी के 100 शेयर्स के बदले मिलेंगे ICICI Bank के 67 शेयर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/3725cc47ed5885c63d194dcd2ddcc6751684919546591708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICICI Securities Share Delisting: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities ) के डिस्लिटिंग (Delisting) को कंपनी की बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई है. देश की पांचवीं सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज डिलिस्टिंग के बाद अपनी पैरेंट कंपनी आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी.
डिलिस्टिंग के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निवेशकों को 100 शेयर के बदले में 67 आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अलॉट किए जायेंगे. कई प्रकार के रेग्यूलेटरी अप्रूवल के चलते डिलिस्टिंग की प्रक्रिया को पूरा होने में 12 से 15 महीने का समय लग सकता है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग ( Regulatory Filing) में कहा गया कि बैंक और कंपनी के बिजनेस में काफी तालमेल है. बैंक पर इक्विटी ब्रोकिंग व्यवसाय विभाग चलाने को लेकर रेग्यूलेटरी प्रतिबंधों के कारण विलय के माध्यम से एकीकरण की अनुमति नहीं है. गुरुवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक में डिलिस्टिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई, जिसके अनुसार आईसीआईसीआई बैंक अब आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के इक्विटी शेयरों को रद्द करने के बदले शेयरधारकों को इक्विटी शेयर जारी करेगा.
बहरहाल आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की डिलिस्टिंग के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ कंपनी के शेयरहोल्डर्स, क्रेडिटर्स से मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक, एनसीएलटी, स्टॉक एक्सचेंजों के अलावा दूसरे रेग्यूलेटरी अप्रूवल लेने होंगे. ब्रोकरेज कारोबार में इन दिनों जीरोधा और Groww जैसे ब्रोकरेज फर्म्स का दबदबा है. 6.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पांचवें स्थान पर है. मई 2023 के आखिर तक कंपनी के पास 2.1 एक्टिव क्लाइंट्स मौजूद थे.
साल 2018 आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आईपीओ आया था. 520 रुपये प्रति शेयर इश्यू प्राइस था लेकिन 431 रुपये पर शेयर लिस्ट हुआ था. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की डिलिस्टिंग की वजह ये भी है कि स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर रहा था. डिलिस्टिंग के बाद स्टॉक में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. बुधवार को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 614 रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 937.45 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)