Adani Energy Solutions Share Price: अडानी समूह (Adani Group) की पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडानी एनर्जी सोल्यूशंस (Adani Energy Solutions ) का स्टॉक निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकती है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने निवेशकों को अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.  


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च ने अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के स्टॉक को लेकर अपने कवरेज रिपोर्ट में निवेशकों को 30 फीसदी के उछाल के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने 1318 रुपये का टारगेट दिया है. और इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्टॉक मंगलवार 1 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में 3.02 फीसदी के उछाल के साथ 1040 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


अडानी एनर्जी सोल्यूशंस देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है जो कि सबसे बड़ी डिस्कॉम चला रही है. साथ ही कंपनी स्मार्ट मीटर के क्षेत्र में कदम रख चुकी है और दूसरी बड़ी स्मार्ट मीटर कंपनी बन चुकी है. अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने मुंबई डिस्कॉम बिजनेस का अधिग्रहण कर इस क्षेत्र में जोरों के साथ कदम रखा था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में मुंबई के डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का 25 फीसदी हिस्सा QIA को बेचा था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने स्मार्ट मीटर बिजनेस में कदम रखा और इसी वित्त वर्ष में अबु-धाबी बेस्ड आईएचसी ने 39 अरब रुपये कंपनी में निवेश किए थे. 


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत 1.6 लाख करोड़ रुपये नए ट्रांसमिशन एसेट्स के लिए बोली मंगाने वाला है जो कि अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के लिए बड़ा अवसर लेकर आ सकता है. साथ ही अगले 12 से 18 महीने में 1.2 लाख करोड़ रुपये का स्मार्ट मीटर बिडिंग होने वाला है. ऐसे में अनरेगुलेटेड बिजनेस में मजबूत ग्रोथ के अवसर कंपनी के लिए नजर आ रही है. 


जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने से पहले अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का स्टॉक 4236 रुपये का हाई बना चुका है. 2 वर्ष में स्टॉक में 70 फीसदी के करीब गिरावट आई है. हालांकि 5 सालों में स्टॉक ने निवेशकों को 363 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Senco Gold Share: सेनको गोल्ड के स्टॉक ने 15 महीने में दिया 390 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी लेने जा रही ये फैसला