ICICIDirect Demat Account Glitch: आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं लेकिन सुबह बाजार के खुलने के समय जब आप ट्रेडिंग करने बैठे और आपका डिमैट अकाउंट ना खुले तो आपका तनाव में आना लाजिमी है. बुधवार सुबह वही हुआ. बाजार खुलने के बाद जब आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डिमैट अकाउंट होल्डर ने अपने अकाउंट खोलने की कोशिश की लेकिन उनका अकाउंट ही नहीं खुल रहा था. कंपनी ने बताया कि टैक्निकल कारणों से वेबसाइट काम नहीं कर रहा है जिस ठीक किया जा रहा है. फिर बाजार खुलने के 45 मिनट बाद आईसीआईसीआई डायरेक्ट का डिमैट अकाउंट चालू हो गया. 


इस पहले बाजार खुलने के समय जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग हो रहा था तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के वेबसाइट पर लिखा आ रहा था, प्रिय ग्राहक, ICICIdirect.com 9 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे तक उपलब्ध नहीं होगा. इस असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं. 




ICICIdirect के ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि नेटवर्क इश्यू के चलते डिमैट अकाउंट एक्सेस करने में कस्टमर को दिक्कत आ सकती है. हम इसे ठीक करने में जुटे हैं.






 


हालांकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डिमैट अकाउंट होल्डरों के बीच इस टेक्निकल ग्लिच को लेकर भारी नाराजगी देखी गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर जाकर अपना रोष प्रकट किया. 










 


सुबह 10 बजे के करीब वेबसाइट फिर से चालू हो गया लेकिन जाहिर है शेयर बाजार में जो निवेशक खरीदारी या बिकवाली करना चाह रहे थे उन्हें जरुर तकलीफ उठानी पड़ी है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार मेंं हरियाली, सेंसेक्स 350 अंक ऊपर खुलकर 57170 के पार, निफ्टी 17400 के करीब पहुंचा


Property Sale: सेबी करेगा इन बिजनेस की प्रॉपर्टी को सस्ते में नीलाम, जानें कब होगा ये ऑक्शन