नई दिल्लीः आईडीबीआई बैंक ने 770 करोड़ के फर्जी लोन की जानकारी सेबी को दी है. इस घोटाले के उजागर होने के बाद बैंक के शेयर 3.5%  नीचे गिर गए. रेगुलेटरी को आईडीबीआई बैंक ने अपनी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश स्थित पांच ब्रांचों से 770 करोड़ रुपये के फर्जी लोन जारी करने की जानकारी दी.


दरअसल साल 2009-2013 में मछली पालन व्यवसाय के लिए के आईडीबीआई ने लोन जारी किए. बैंक ने बताया कि इन लोन को गैर-मौजूद मछली तालाबों के पट्टे के लिए नकली दस्तावेजों पर लिया गया. इसके साथ ही गारंटी की रकम को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया. कंपनी ने इस लोन को देने में गड़बड़ी पाई है.


ये लोन दो अधिकारियों ने जारी किए जिसमें से एक अधिकारी को बैंक ने बर्खास्त कर दिया है वहीं इस मामले में लिप्त दूसरे अधिकारी पहले ही रिटायर हो चुके हैं. फिलहाल सीबीआई ने बैंक की पांच ब्रांचों में से दो के मामले में केस दर्ज किए हैं. ये केस आईडीबीआई बैंक के बशीरबाग और गुंटूर ब्रांच से जुड़े हुए हैं.


मंगलवार को बैंक ने इस फर्जी लोन की जानकारी दी और इस मामले का ऑडिट शुरु हुआ. अप्रैल तक ये ऑडिट पूरे होने की उम्मीद है. इस खुलासे के बाद आईडीबीआई के शेयर 3.5 परसेंट (लगभग 73.7 रुपये) नीचे लुढ़के. वहीं निफ्टी में पब्लिक सेक्टर में लोन देने वाले PSU बैंक का इंडेक्स भी 1.8 परसेंट तक नीचे गिरा.