IDBI Bank FD Rate Increased: फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) और सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अब इस लिस्ट में देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के IDBI बैंक (IDBI Bank) का नाम भी शामिल हो गया है. बैंक ने अपनी एफडी स्कीम (FD Scheme) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह नई दरें 14 जुलाई 2022 से लागू भी हो चुकी है. बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को 0 से 10 साल की एफडी पर 2.70 से 5.75 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
गौरतलब है कि मई और जून के महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. फिलहाल रेपो रेट 4.90 प्रतिशत है. बता दें कि बैंक सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. तो चलिए हम आपको आईडीबीआई बैंक द्वारा एफडी पर ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-
IDBI बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दर-
- 6 दिन की FD- 0.00%
- 7 से 14 दिन की FD- 2.70%
- 15 से 30 दिन की FD- 2.70%
- 31 से 45 दिन की FD- 3.00%
- 46 से 60 दिनों की FD- 3.25%
- 61 से 90 दिनों तक की FD- 3.40%
- 91 से 180 दिन की FD- 4.00%
- 181 दिन से 270 दिन की FD- 4.50%
- 271 दिन से 1 साल तक की FD- 4.50%
- 1 साल की FD- 5.35%
- 1 साल से 2 साल तक- 5.35%
- 2 से 3 साल तक- 5.40%
- 3 से 5 साल तक- 5.75 %
- 5 साल की FD- 5.75%
- 5 से 7 साल तक की FD- 5.75%
- 7 से 10 तक की FD- 5.75%
- 10 से अधिक साल तक- 4.80%
बैंक अपने ग्राहकों को इतना ऑफर कर रहा MCLR रेट-
- एक दिन का MCLR-6.90%
- 1 महीने का MCLR-6.95%
- 3 महीने का MCLR-7.15%
- 6 महीने का MCLR-7.40%
- 1 साल का MCLR-7.80%
- 2 साल का MCLR-8.35%
- 3 साल का MCLR-8.85%
ये भी पढ़ें-
Indian Railways Update: ट्रेन में इस समय आपको कोई नहीं कर सकता परेशान, TT नहीं करेगा टिकट चेक