IDBI Bank FD Rates: देश के प्रमुख बैंकों द्वारा कुछ समय से लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट्स यानी FD की ब्याज दरों के बढ़ाने की खबरें आ रही हैं. HDFC Bank, SBI और Kotak Mahindra Bank अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं. इसी कड़ी में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने भी अपने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.
IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करके अधिकतम 5.25 फीसदी ब्याज देने का एलान किया है. आईडीबीआई बैंक में आप 7 दिन के लिए न्यूनतम पैसा रख सकते हैं और अधिकतम 20 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक ने एफडी पर जो ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया है वो बीती 15 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं.
बैंक सीनियर सिटीजंस को सभी अवधि के डिपॉजिट के लिए अतिरिक्त 50 बीपीएस यानी 0.5 फीसदी ब्याज दरों का फायदा देता है. यहां पर आप बैंक की विभिन्न अवधि की एफडी पर नई दरें जान सकते हैं जो सामान्य नागरिकों के लिए हैं.
अवधि नई ब्याज दर ( सभी दरें फीसदी में)
7 से 30 दिन 2.7 फीसदी
31 से 45 दिन 2.8 फीसदी
46 से 90 महीने 3.00 फीसदी
91 दिन से 6 महीने 3.50 फीसदी
6 महीने से 1 साल 4.30 फीसदी
1 साल 1 दिन से 3 साल 5.10 फीसदी
3 साल 1 दिन से 5 साल से कम 5.30 फीसदी
5 से 10 साल 5.25 फीसदी
10 साल 1 दिन से 20 साल 4.80 फीसदी
IDBI Bank की नई दरों के एलान के बाद इसके ग्राहकों के लिए ये ब्याज दरें आकर्षक हो गई हैं और बैंक के लिए ये नए डिपॉजिट हासिल करने का अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें