IDBI BANK ने डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटाई: जमा पर मिलेगा कम इंटरेस्ट
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (खुदरा मियादी जमाओं) पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की है. इन जमाओं पर अब 4.50 से 6.40 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. ये फैसला 31 दिन से 2 साल के मैच्योरिटी पीरियड की रिटेल टर्म डिपॉजिट्स पर किया गया है.
वरिष्ठ नागरिकों की ऐसे डिपॉजिट्स पर 4.5 से 6.90 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. आईडीबीआई बैंक ने बयान में कहा कि नई दरें आज से ही यानी 5 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
2 साल से लेकर 20 साल तक की परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी पीरियड) की रिटेल टर्म डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट रेट्स 0.75 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर दिए गए हैं. हालांकि सीनियर सिटीजन्स को सभी परिपक्वता अवधि की जमाओं पर 6.50 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा.
बैंक ने अपने रेगुलर कस्टमर्स के लिए 1 से 10 साल की आवर्ती जमा-रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर भी ब्याज दरें 0.50 से 0.75 फीसदी घटाई हैं. इससे ये 6.40 से घटकर 6 फीसदी कर दी गई हैं. सीनियर सिटीजन्स के लिए 1-2 साल की रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की गई है जबकि 2 से 10 साल के डिपॉजिट के लिए इसे 0.75 फीसदी घटाकर 6.50 फीसदी किया गया है.