IDBI बैंक में LIC बेचेगी अपना हिस्सा, बैंक के शेयर में आया 4 फीसदी का उछाल
IDBI Bank Share ने NSE पर यह स्टॉक 11 अक्टूबर को 7.73 फीसदी की तेजी से खुला और खुलने के बाद 4 फीसदी उछल गया.
IDBI Bank Share Price Target 2022: आईडीबीआई बैंक के शेयर (IDBI Bank Share) ने सप्ताह की शुरुआत वाले दिन शानदार तेजी देखी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह स्टॉक 7.73 फीसदी की तेजी से खुला और खुलने के बाद 4 फीसदी और उछल गया. 42.70 रुपये पर शुक्रवार को बंद हुआ, यह शेयर 46 रुपये पर खुला और 11:15 तक 47.50 रुपये का हाई लगा चुका था.
आईडीबीआई शेयर (IDBI Share) ने अपर सर्किट लगाया है, जबकि ऐसा नहीं हुआ. NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर पर इसका अपर सर्किट लेवल 51.20 रुपये है, जबकि इस प्राइस तक शेयर एक बार भी पहुंचा नहीं है. अपर सर्किट का मतलब होता है उस शेयर में सिर्फ खरीदार होते हैं, लेकिन कोई भी उस भाव पर बेचने को तैयार नहीं होता. अपर सर्किट लगने वाली कंपनी के शेयर होते हैं, उन्हें अगले दिन भाव के और अधिक बढ़ने के आसार नजर आते हैं, जिस वजह से वे उसे बेचने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं.
कितनी हिस्सेदारी बेचेगी एलआईसी
केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI) के निजीकरण को लेकर बोलियां आमंत्रित की थीं. सरकार इस बैंक में विनिशेव करने की योजना पर पिछले काफी समय से प्लान कर रही थी. केंद्र सरकार ने कहा कि इस बैंक में LIC (Life Insurance Corporation of India) अपना 60.72 फीसदी हिस्सा बेचेगी. एलआईसी एक सरकारी कंपनी है, जिसका कुछ हिस्सा ही में सरकार ने बेचा था.
हाल में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
आईडीबीआई बैंक ने 7 अक्टूबर को जारी एक नोटिफिकेशन में सूचना दी कि केंद्र सरकार और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) विनिवेश प्रक्रिया के उद्देश्य से अपने हिस्से के कुछ शेयर बेचेंगीं. इसे 5 मई को डिस्क्लोज़ किया था.
बैंक में सरकार की हिस्सेदारी
मालूम हो कि वर्तमान में आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं एलआईसी (LIC) के पास बैंक की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 49.24 प्रतिशत हिस्सा है. इस प्रोसेस में सरकार 30.48 प्रतिशत शेयर, और एलआईसी 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. आईडीबीआई बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी का कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सा बेचने का मतलब है कि बैंक का मैनेजमेंट कंट्रोल बड़ी हिस्सेदारी खरीदने वाली फर्म के पास चला जाएगा.
ये भी पढ़ें
Festive Season: इस कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को 10-दिन की दी छुट्टी, बॉस ने कहा- जाओ परिवार के साथ मनाओ दिवाली पर जश्न