(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक की बिक्री पर इसी महीने आएगी आरबीआई की रिपोर्ट, जल्द फैसला लेगी सरकार
IDBI Bank Stake Sale: आईडीबीआई बैंक में सरकार 30.48 फीसदी और एलआईसी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. बिक्री के बाद सरकार और एलआईसी के पास बैंक में 34 फीसदी हिस्सेदारी बचेगी.
IDBI Bank Stake Sale: केंद्र सरकार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निजीकरण पर तेजी से फैसला लेना चाहती है. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रिपोर्ट को जल्द से जल्द फाइनल करने का फैसला किया है. केंद्रीय बैंक की मंजूरी को आईडीबीआई बैंक के विनिवेश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस महीने का अंत तक आरबीआई की रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी ताकि बजट 2024 के बाद सरकार आईडीबीआई बैंक के विनिवेश को भी अंतिम रूप दिया जा सके.
बोली लगाने वाली कंपनियों की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में
सूत्रों के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने दावा किया है कि आरबीआई बोली लगाने वाली सभी कंपनियों की अंतिम जांच प्रक्रिया कर रहा है. रिजर्व बैंक की फिट एंड प्रॉपर रिपोर्ट आने के बाद सरकार आईडीबीआई बैंक में बहुमत हिस्सेदारी बेच सकती है. आरबीआई के पास 4 संभावित खरीदारों के प्रस्ताव मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीन को आरबीआई की मंजूरी मिल सकती है. एक विदेशी प्रस्ताव को नामंजूर किया जा सकता है.
योग्य कंपनियों को बैंक के वर्चुअल डेटा रूम का एक्सेस मिलेगा
बैंकिंग को बेहद महत्वपूर्ण सेक्टर माना जाता है इसलिए आरबीआई इस मसले पर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. आमतौर पर जांच की यह प्रक्रिया लगभग 12 से 18 महीने में पूरी हो जाती है. हालांकि, अब जल्द ही केंद्रीय बैंक यह महत्वपूर्ण फैसला ले सकता है. इसे विनिवेश सेक्टर में बड़ा कदम माना जा रहा है. सरकार को आईडीबीआई बैंक के लिए 2 जनवरी, 2023 को कई पक्षों से प्रस्ताव मिले थे. आरबीआई की मंजूरी के बाद योग्य कंपनियां बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. इन्हें बैंक के कारोबार को समझने के लिए बैंक के वर्चुअल डेटा रूम का एक्सेस दिया जाएगा.
सरकार 30.48 और एलआईसी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी
आरबीआई की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सरकार वित्तीय बोलियां बुलाएगी. सूत्रों ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में ही आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचना चाहती है. इस बैंक में सरकार 30.48 फीसदी और एलआईसी (LIC) 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इस तरह से आईडीबीआई बैंक की 60.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का मौका मिलगी. बिक्री के बाद सरकार और एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक में 34 फीसदी हिस्सेदारी बचेगी.
ये भी पढ़ें
Astrology Trading: ज्योतिष विद्या की मदद से खरीदे शेयर, हुई छप्परफाड़ कमाई