Bank Privatisation: सितंबर में IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार मंगा सकती है प्रारम्भिक बोली
IDBI Bank Stake Sell: सरकार और एलआईसी दोनों ही को जोड़ दें तो दोनों के पास आईडीबीआई बैंक की 94 फीसदी हिस्सेदारी है.
Bank Privatisation: बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार सितंबर महीने में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. सितंबर महीने में सरकार आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारम्भिक बोली मंगा सकती है. हिस्सेदारी बेचने को लेकर आरबीआई के साथ सरकार चर्चा कर रही है जो कि आखिरी स्टेज में है.
IDBI Bank में बेचेगी हिस्सेदारी
केंद्र सरकार IDBI बैंक में हिस्सेदारी बेच सकती है. आपको बता दें केंद्र सरकार और एलआईसी दोनों ही को जोड़ दें तो दोनों के पास आईडीबीआई बैंक की 94 फीसदी हिस्सेदारी है. आईडीबीआई बैंक में कितनी हिस्सेदारी बेची जाए इसे लेकर लगातार चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने को लेकर निवेशकों में भारी उत्साह है. सरकार को उम्मीद है कि एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी किए जाने के बाद निवेशकों की तरफ से कई प्रकार की जानकारी सरकार से मांगी जा सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
आपको बता दें आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मई 2021 में ही सैद्धांतिक तौर पर आईडीबीआई बैंक में स्ट्रैटजिक विनिवेश और मैनेजमेंट कंट्रोल देने पर अपनी मंजूरी दे दी है. IDBI Bank में सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी है. वहीं, एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. माना जा रहा है कि आईडीबीआई बैंक में कुछ हिस्सेदारी सरकार और कुछ हिस्सेदारी एलआईसी बेचेगी साथ में खरीदार को मैनेजमेंट कंट्रोल भी सौंप दिया जाएगा.
सरकार ने 2022-23 में विनिवेश से 65000 करोड़ रुपये के कलेक्शन का लक्ष्य रखा है. अब तक विनिवेश के जरिए सरकार को 24,644 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Gautam Adani Net Worth: 2.80 अरब डॉलर थी गौतम अडानी की संपत्ति जो बढ़कर हो गई 137 अरब डॉलर!