IDBI Bank Disinvestment: भारत सरकार और देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. और इस हिस्सेदारी को खरीदने के रेस में जो तीन संभावित खरीदार हैं अब उनके नाम सामने आ गए हैं. फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग (Fairfax Financial Holdings), एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) इस रेस में आगे है.  बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर ने संभावित खरीदारों के बिडर के तौर पर मैजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर अपने रिव्यू को पूरा कर लिया है. 


रॉयटर्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने अपनी पहचान ना बताते हुए कहा कि ये चर्चा अभी पब्लिक डोमेन में नहीं है. वित्त मंत्रालय, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग, एमिरेट्स एनबीडी और कोटक महिंद्रा बैंक इस बारे में कमेंट मांगे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया है. जिन लोगों ने आईडीबीआई बैंक को खरीदने में रुचि दिखाई है उनके साथ सरकार की बातचीत चल रही है और इवैल्यूएशन के पूरा होने पर आईडीबीआई बैंक के प्राइवेट डेटा का उन्हें एक्सेस मिल जाएगा. 


आईडीबीआई बैंक में भारत सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एलआईसी के पास 49.24 फीसदी स्टेक है. सरकार और एलआईसी दोनों ही मिलकर आईडीबीआई बैंक में 60.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं. 


टोरंटो बेस्ड फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कनाडा के अरबपति प्रेम वतसा (Prem Watsa) समर्थित कंपनी है जो भारत में निजी के साथ प्राइवेट कंपनियों के सिक्योरिटीज के साथ डेट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करती है. एमिरेट्स एनबीडी  यूएई (UAE) से लेकर भारत और सउदी अरब में फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफर करती है. कोटक महिंद्रा बैंक देश की दिग्गज निजी बैंकों में से एक है. इस वित्त वर्ष के आखिर तक सरकार आईडीबीआई बैंक में बोली आमंत्रित कर सकती है. 


आज के कारोबार में आईडीबीआई बैंक का स्टॉक 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ 100.01 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


GST Rate: संसद की स्थाई समिति ने भी की सरकार से हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर GST रेट घटाने की सिफारिश