ideaForge IPO: पहले ही दिन रिटेल निवेशकों की बदौलत 3.69 गुना सब्सक्राइब हुआ आइडियाफोर्ज का IPO, 80% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा GMP
ideaForge IPO: आइडियाफोर्ज का इंफोसिस से भी खास रिश्ता है. इंफोसिस की कंपनी में 4.25 फीसदी हिस्सेदारी है.
ideaForge Technology's IPO: ड्रोन (Drones) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Drone Manufacturing Company) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के आईपीओ ( IPO) की बंपर शुरूआत हुई है. आईपीओ खुलने के पहले ही दिन रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) की बदौलत आईपीओ अब तक 3.69 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज 26 जून से खुला है और निवेशक 29 जून तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 638 - 672 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया हुआ है. आइडियाफोर्ज आईपीओ के जरिए 580 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
ग्रे मार्केट में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 80 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आइडियाफोर्ज का शेयर ग्रे मार्केट में 525 - 530 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का शेयर 1197 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
कंपनी ने 46,48,870 शेयर्स जारी किए हैं और अब तक 1,71,52,080 शेयर्स के लिए आवेदन आ चुके हैं. सबसे शानदार रेस्पॉंस रिटेल निवेशकों की तरफ से देखा जा रहा है. रिटेल निवेशकों को लिए 8,42,865 शेयर्स रिजर्व रखे गए हैं और पहले ही दिन 1,05,21,368 शेयर्स के लिए यानि 12.48 गुना ये कोटा सब्सक्राइब हो चुका है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 12,64,297 शेयर्स रिजर्व रखे गए हैं और ये कोटा 5.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 8.4 गुना सब्सक्राइब हुआ है. केवल संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कोटा अभी तक 0.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है. लेकिन संस्थागत निवेशक आखिरी दिन निवेशक करते दिख सकते हैं.
आपको बता दें देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के पास आइडियाफोर्ज के 16,47,314 शेयर्स हैं. जो कुल पेडअप कैपिटल का 4.25 फीसदी है. माना जा रहा है कि लिस्टिंग पर इंफोसिस को अपने निवेश पर मोटा मुनाफा होने वाला है. आईपीओ में 240 करोड़ रुपये फ्रेश यानि नए शेयर्स जारी किए गए हैं जिसके जरिए कंपनी बकाए कर्ज का भुगतान करने के साथ वर्किंग कैपिटल जरुरतों पर खर्च करेगी. ideaForge में दिग्गज टेलीकॉम हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm, Florintree Capital Partners की भी हिस्सेदारी है. आईपीओ में Qualcomm समेत कुछ और निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे. आइडियाफोर्ज पहली ड्रोन कंपनी होगी जिसकी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टिंग होगी.
ये भी पढ़ें