IdeaForge Technology Listing: ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) की शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है और निवेशकों की इस शेयर में बंपर कमाई हुई है. बीएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 1305.10 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. 672 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने बीएस पर करीब 94 फीसदी प्रीमियम पर इसके शेयर लिस्ट हुए हैं. वहीं एनएसई पर आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग 1300 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.
कैसा था आईपीओ के लिए रिस्पॉन्स
567 करोड़ रुपये के साइज वाला ये आईपीओ 106.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व्ड कोटा 85.20 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें संस्थागत निवेशकों का कोटा 125.81 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 80.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
आइडियाफोर्ज के आईपीओ का प्राइस बैंड
आइडियाफोर्ज ने आईपीओ का प्राइस बैंड 638 - 672 रुपये प्रति शेयर तय किया था.
कब से कब तक खुला था आईपीओ
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 से 30 जून तक खुला था.
कितना था आइडियाफोर्ज टेक के शेयरों का जीएमपी
आइडियाफोर्ज के शेयर कल तक ग्रे मार्केट में 75 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे जिससे अंदाजा लग गया था कि इसके शेयरों की लिस्टिंग अच्छी बढ़त के साथ होने वाली है. निवेशकों की तरफ से आइडियाफोर्ज के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस मिला था और बंपर कमाई का अनुमान पहले ही जानकारों ने दिया था.
जानें आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना के बारे में
इस कंपनी की स्थापना आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र ने आईडियाफोर्ज डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी UAV सेगमेंट में की थी. डीआरडीओ की जब इस यूएवी पर नजर पड़ी तब ड्रोन प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी और कंपनी काफी चर्चा में आ गई थी. कंपनी का नाम फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा में आ चुका है क्योंकि ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 Idiots में आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के ड्रोन का एक प्रोटोटाइप दिखाया गया था.
आइडियाफोर्ज आईपीओ के बारे में और जानें
आइडियाफोर्ज आईपीओ में निवेशक का जबरदस्त रेस्पांस इसलिए भी देखा गया क्योंकि कंपनी में इंफोसिस (Infosys) की 4.25 फीसदी हिस्सेदारी है. IdeaForge में टेलीकॉम हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm, Florintree Capital Partners की भी हिस्सेदारी है. आइडियाफोर्ज पहली ड्रोन कंपनी है जिसकी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टिंग हुई है.
ये भी पढ़ें