Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के कार्यकम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के मंच पर आज सुबह से देश की जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. ये समिट 2 दिन के लिए आयोजित हो रही है और कल इसका पहला दिन था. आज के कार्यक्रम की शुरुआत में इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने विचार रखे थे. इस समय आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के मंच पर SBS ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर संजीव जुनेजा हैं और उन्होंने बिजनेस और कारोबारी जगत को लेकर कई विचार शेयर किए हैं.
SBS ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर संजीव जुनेजा ने क्या कहा
SBS ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर संजीव जुनेजा ने कहा कि अगर मैं अपनी प्रोफेशनल जर्नी की बात करूं तो 2003 में इसकी शुरुआत की गई और हमने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स को बनाने और बेचने के लिए कई तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ा. 2008 तक जाकर कंपनी के शुरुआती सफर रहे और साल 2010 में जाकर केश किंग के साथ हमारी पहचान बनती गई.
संजीव फार्मास्यूटिकल्स के साथ जुड़ने के बाद मैंने सीखा कि सफलता के लिए हमें स्टेप-बाई-स्टेप कार्य करना होता है. साल 2008 तक केश किंग को लाना और बताना मुझे ज्यादा आसान लगा. हेयरफॉल और हेयर प्रॉब्लम्स के क्षेत्र में कई प्रोडक्ट्स थे पर हमने अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को बनाया और मार्केट तक पहुंचाया जिसके बाद उस ब्रांड को शिखर तक लेकर गए.
बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर ने संजीव जुनेजा से पूछा सवाल
बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर ने संजीव जुनेजा से एक सवाल किया और ये उनके नए मैन्स ग्रूमिंग प्रोडक्ट 'बैड मैन' से जुड़ा हुआ सवाल था. उन्होंने पूछा कि मैन्स ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स को लाने का विचार कैसे आया और इसके पीछे की सोच क्या रही? संजीव जुनेजा ने कहा कि हर प्रोडक्ट को लाने के पीछे एक ही सोच होती है कि ये लोगों के काम का साबित हो और इससे लोगों को फायदा हो.
सपनों को देखना जरूरी- संजीव जुनेजा
सीजव जुनेजा ने कहा कि सपनों को देखना जरूरी है और सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करने भी जरूरी हैं. कभी भी पहले से बनाएं रास्तों पर चलने की कोशिश ना करें और रास्तों के बीच जो नई राहें निकलकर आती हैं, उन पर चलने की कोशिश करनी चाहिए. इसके अलावा ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आपको सपनों को पूरा करने की कोशिश में इतनी ऊर्जा ना बचे कि आप अपने लिए समय ना निकाल सकें, तो ऐसी कोशिश से बचना चाहिए.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 को लाइव देखने के लिए क्लिक करें