Ideas of India: उत्तर प्रदेश में कारोबार करना हुआ आसान, आंत्रप्रेन्योर हो रहे उत्साहित -चंद्र प्रकाश अग्रवाल
Ideas of India Summit 2024: आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के तीसरे संस्करण में गैलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने भारत की विकास यात्रा में स्टील व इंफ्रास्ट्रक्चर का रोल अहम बताया.
Ideas of India Summit 2024: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 3.0 आज सुबह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हो रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के जाने माने लोग अपने-अपने विचार रख रहे हैं कि कैसे साल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत से कई सम्मानित हस्तियों ने अपने विचार रखे हैं जिनमें महिंद्रा ग्रुप के सीईओ अनीश शाह जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदला व कारोबार करना आसान हुआ- चंद्र प्रकाश अग्रवाल
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के तीसरे संस्करण में गैलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने भारत की विकास यात्रा में स्टील और इंफ्रास्ट्रक्चर के रोल पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में गैलेंट ग्रुप ने पावर जेनरेशन के लक्ष्य के साथ काम करना शुरू किया और युवाओं को रोजगार दिलाने पर फोकस रखा जो कमाई हासिल करने के लिए अपराध के रास्ते की ओर मुड़ने लगे थे. 40 सालों में बहुत कुछ बदल गया है और प्रदेश में अपराध का ग्राफ नीचे आया है.
चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने क्राइम के खिलाफ एक्शन लिया है जिसके नतीजे दिखाई दे रहे हैं. जब किसी उद्योगपति या आंत्रप्रेन्योर को ये पता होता है कि उसका निवेश सुरक्षित है तो उनके लिए कोई भी कारोबार शुरू करना पहले से काफी आसान हो जाता है. यूपी में ऐसा ही हुआ है. अब उनका मानना है कि सरकार को ग्रीन एनर्जी को प्रमोट करना चाहिए क्योंकि ये फिलहाल काफी महंगी है. सरकार को इस सेक्टर को सब्सिडी देनी चाहिए जिससे उद्योगों को ये बिजली सस्ती मिले.
आइडियाज ऑफ इंडिया सम्मलेन के 2 दिन अहम
आइडियाज ऑफ इंडिया 2024 सम्मलेन 23-24 फरवरी को आयोजित हो रहा है. देश में जल्द होने जा रहे आम चुनाव से पहले इस कार्यक्रम में ‘द पीपुल्स अजेंडा’ थीम पर बात हो रही है. इस बड़े मंच पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां भारत के महत्वपूर्ण राजनीतिक पर अपने विचार रख रही हैं और साल 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के आइडियाज शेयर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें
Flexi Loan, Overdraft और पर्सनल लोन में क्या है फर्क? किन लोगों के लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट