Ideas2IT: इस कंपनी के 750 मालिक बनेंगे, फ्री में दी जाएगी हिस्सेदारी, 50 कारें भी गिफ्ट की गईं
Unique Initiative: चेन्नई की इस कंपनी ने मालिकाना हक कर्मचारियों के साथ साझा किया है. कंपनी ने 2 जनवरी को 50 कारें अपने एम्प्लॉयीज को गिफ्ट कीं. इससे पहले 2022 में भी कंपनी ने 100 कारें बांटी थीं.
Unique Initiative: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को कभी-कभी ऐसे तोहफे मिल जाते हैं, जो सुनने में अविश्वश्नीय लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है चेन्नई की एक कंपनी में काम करने वाले लोगों के साथ. इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बीच मालिकाना हक साझा किया है. आप सही समझ रहे हैं. लगभग 10 करोड़ डॉलर की वैल्यू वाली इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हिस्सेदारी देकर मालिक बना दिया है. यह अनोखा कदम उठाते हुए चेन्नई की हाई-एंड प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी, आइडियाज टू आईटी (Ideas2IT) ने अपने 750 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी का लगभग 33 फीसदी हिस्सा देने का फैसला लिया है. इसके अलावा कंपनी ने दो जनवरी को 50 कारें भी अपने एम्प्लॉईज को गिफ्ट कीं.
Ideas2IT, #tech firm valued at $100mn, announces transfer of 1/3rd of company ownership to its most-trusted employees
— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) January 2, 2024
They've just given away 50cars(₹8-15lakh range) to those that have served 5+yrs..In 2022, 100 staff got cars(regd in own name)#chennai #india #business… pic.twitter.com/yYXA7Isddm
5 फीसदी हिस्सेदारी चुनिंदा 40 कर्मचारियों
कंपनी ने यह रणनीतिक फैसला लेते हुए एम्प्लॉयी राइट्स प्लान बनाया है. इसकी मदद से कंपनी अपने कर्मचारियों का भरोसा जीतते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय तक अपने साथ जोड़े रखना चाहती है. इस अनोखे प्लान के तहत कर्मचारियों को Ideas2IT में 33 फीसदी हिस्सेदारी बांटी जाएगी. इसमें से 5 फीसदी उन 40 कर्मचारियों को मिलेगी, जो कंपनी की स्थापना के बाद से ही उसके साथ जुड़े हुए हैं. बाकी 28 फीसदी हिस्सेदारी सभी कर्मचारियों में बांट दी जाएगी.
शेयरों के बदले एक भी रुपया नहीं देंगे कर्मचारी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आइडियाज टू आईटी (Ideas2IT) के संस्थापक मुरली विवेकानंदन (Murali Vivekanandan) ने कहा कि आरएसयू (Restricted Stock Units) एक इंसेंटिव है, जो कंपनी अपने कर्मचारियों को देती है. यह हिस्सेदारी कर्मचारियों को दी जाएगी. इसमें कर्मचारियों को शेयरों के बदले पैसे नहीं देने पड़ते. यह उनका इंसेंटिव है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर फेसबुक, ब्लूमबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, मोटोरोला, रोश और मेडट्रॉनिक जैसी फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए काम करती है. आइडियाज टू आईटी एआई-एमएल, एनएफटी, वेब3, क्लाउड, ब्लॉकचेन और आईआईओटी जैसी टेक्नोलॉजी को लागू करने में इन बड़ी कंपनियों की मदद करते हैं.
विवेकानंदन और उनकी पत्नी के पास 66.66 फीसदी हिस्सेदारी बचेगी
आरएसयू बांटने के बाद विवेकानंदन और उनकी पत्नी के पास कंपनी की दो तिहाई हिस्सेदारी लगभग 66.66 फीसदी रह जाएगी. कंपनी में एक तिहाई हिस्सेदार उसके कर्मचारी हो जाएंगे. फिलहाल कंपनी में 750 से अधिक लोग काम करते हैं. कंपनी का कारोबार भारत, अमेरिका और मैक्सिको में फैला हुआ है. विवेकानंदन ने बताया कि कंपनी के मालिक बनने के बाद कर्मचारी इसे और आगे बढ़ाने के लिए पूरे जोश के साथ काम करेंगे. Ideas2It को उम्मीद है कि इस कदम का पूरे उद्योग पर असर पड़ेगा.
2 जनवरी को 50 कर्मचारियों को दीं 50 कारें
चेन्नई की इस कंपनी 'आइडियाज2आईटी' ने पिछले साल वेल्थ शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में अपने 50 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट कीं. अप्रैल, 2022 में भी कंपनी ने अपने 100 कर्मचारियों को 100 कारें दी थीं.
ये भी पढ़ें
Insurance New Rules: इंश्योरेंस एजेंट नहीं लगा पाएंगे आपको चूना, बनाने पड़ेंगे वीडियो-ऑडियो!