नई दिल्ली: आईडीएफसी बैंक ने व्यापारियों के लिए आधार से जुड़ी अखिल भारतीय भुगतान सेवा- ऑल इंडिया पेमेंट सर्विस की आज शुरूआत की. इस सर्विस के तहत रिटेल कारोबारियों के स्मार्टफोन से डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा. बैंक ने यहां एक बयान में कहा कि आईडीएफसी बैंक ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम-नेशनल पेमेंट कमीशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर ‘आधार पे’ तैयार किया है. बैंक ने कहा कि इसके माध्यम से देशभर में लाखों कारोबारी कम लागत पर कैशलेस खरीद-फरोख्त कर सकते हैं.


बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव लाल ने कहा कि इससे देश के दूर-दराज के इलाके के लोग भी डिजिटल भुगतान करने में सक्षम हो सकेंगे. ऐसे लोग भी डिजिटली भुगतान कर सकेंगे जिनके पास अपना खुद का फोन नहीं है. इस तरीके से भुगतान करने के लिए आपके पास सिर्फ आधार से जुड़ा बैंक खाता होना चाहिए. इस माध्यम से भुगतान करने पर दुकानदार या ग्राहक दोनों को किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा.


आईडीएफसी बैंक की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक ‘आईडीएफसी आधार पे’ को पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश में सरकारी राशन की दुकानों पर चालू किया गया. वहां इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा किया गया. इसे अब दिल्ली और बिहार में दुकानों पर भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है.