FD Rates Increased: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने अपने एफडी रेट्स में की बढ़ोतरी! यहां जानें लेटेस्ट रेट्स
Bank FD Rates: रिजर्व बैंक के 5 अगस्त 2022 के एफडी रेट्स में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से अब रेपो रेट 5.40% तक बढ़ चुका है. इस कारण ज्यादातर बड़े बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया है.
IDFC First Bank FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफे के बाद से ही लगातार कई बैंक अपने एफडी (FD Rates Hike) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank FD Rate Increases) का भी नाम शामिल हो गया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ से नीचे की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की नई दरें 16 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.
बैंक दे रहा कस्टमर्स को इतना रिटर्न-
गौरतलब है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की एफडी पर 3.50% से लेकर 6.00% तक ब्याज दर ऑफर करता है. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 0.50% अधिक ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50% ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 5 साल की टैक्स सेवर एफडी पर 6.50% का ब्याज दे रहा है. अगर आप भी बैंक में एफडी की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको लेटेस्ट ब्याज दर (IDFC First Bank Latest FD Rates) के बारे में बता रहे हैं-
2 करोड़ से कम की FD पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दे रहा यह ब्याज-
- 7 से 14 दिन- 3.50%
- 15 से 29 दिन-3.50%
- 30 से 45 दिन- 4.00%
- 46 से 90 दिन-4.00%
- 91 से 180 दिन- 4.50%
- 181 दिन से 1 साल- 5.75%
- 1 साल 1 दिन से लेकर 499 दिन- 6.25%
- 500 दिन से 2 साल-6.50%
- 2 साल 1 दिन-749 दिन-6.50%
- 750 दिन-6.90%
- 751 दिन-3 साल-6.50%
- 3 साल 1 दिन-5 साल-6.50%
- 5 साल 1 दिन-10 साल-6.00%
2 से 5 करोड़ तक की FD पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दे रहा यह ब्याज-
- 7 से 14 दिन- 4.25%
- 15 से 29 दिन-4.25%
- 30 से 45 दिन- 4.65
- 46 से 60 दिन-4.75%
- 61 से 91 दिन-5.15%
- 92 से 180 दिन- 5.80%
- 181 से 270 दिन-5.90%
- 271 से 365 दिन-6.40%
- 366 से 399 दिन-6.70%
- 400 से 540 दिन-6.70%
- 541 से 731 दिन-6.70%
- 732 से 1095 दिन-6.85%
- 3 से 5 साल -6.50%
- 5 से 8 साल-6.50%
- 8 से 10 साल-6.50%
इन बैंकों ने किया अपने FD रेट्स में किया बदलाव-
रिजर्व बैंक के 5 अगस्त 2022 के एफडी रेट्स में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से अब रेपो रेट 5.40% तक बढ़ चुका है. इस कारण ज्यादातर बड़े बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया है. इसमें HDFC बैंक, फेडरल बैंक (Federal Bank), स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) , इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसलैंड बैंक (IndusInd Bank) आदि जैसे कई बैंकों का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार