FD Rates Hiked: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा
IDBI Bank FD Rate: बैंक ने 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक अपने ग्राहकों 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 6.00 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
IDBI Bank FD Rate Increased: आजकल के समय में लोग मार्केट आधारित इन्वेस्टमेंट स्कीम (Market Risk) में निवेश करना नहीं पसंद कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में निवेशकों को इसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट स्कीम है एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) जिसमें निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने ग्राहकों को एफडी स्कीम (FD Scheme) पर बेहतर रिटर्न दे रहा है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 18 जुलाई 2022 को लागू हो चुकी हैं.
बता दें कि बैंक ने 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक अपने ग्राहकों 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 6.00 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को बैंक 4 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको एफडी ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
बैंक के 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी रेट्स-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 3.50%
- 15 से 29 दिन की एफडी-3.50%
- 30 से 45 दिन की एफडी- 4.00%
- 46 से 90 दिन की एफडी-4.00%
- 91 से 180 दिन की एफडी- 4.50%
- 181 दिन से 1 साल की एफडी- 5.75%
- 1 साल 1 दिन से लेकर 499 दिन की एफडी- 6.25%
- 500 दिन से 2 साल की एफडी-6.50%
- 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल एफडी-6.50%
- 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक-6.50%
- 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर-6.00%
टैक्स सेवर एफडी-
बता दें कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी टैक्स सेवर एफडी (Tax Saver FD Scheme) की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. बैंक अब 5 साल की टैक्स सेवर पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 18 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी हैं.
बैंक के 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के एफडी रेट्स-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 4.60%
- 15 से 29 दिन की एफडी-4.60%
- 30 से 45 दिन की एफडी- 4.85
- 46 से 60 दिन की एफडी-5.00%
- 61 से 91 दिन की एफडी-5.25%
- 92 से 180 दिन की एफडी- 5.65%
- 181 से 270 दिन-6.10%
- 271 से 365 दिन तक-6.35%
- 366 से 399 दिन तक-6.60%
- 400 से 540 दिन तक-6.55%
- 541 से 731 दिन तक-6.55%
- 732 से 1095 दिन तक-6.55%
- 3 से 5 साल तक-6.55%
- 5 से 8 साल तक-6.55%
- 8 से 10 साल तक-6.55%
ये भी पढ़ें-