(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खुशखबरी: इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें, अब 6 फीसदी की दर से मिलेगा इंटरेस्ट, जानें पूरी खबर
Saving Account Interest Rate increased: इस बैंक ने अपने बचत खातों पर ब्याज दरें बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी हैं. इसके साथ आपको ये जानना चाहिए कि बचत खाते में कितनी रकम रखने वालों को इस दर से ब्याज मिलेगा.
Saving Account Interest Rate increased: देश में बचत खातों या सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें पिछले काफी समय से कम चल रही हैं लेकिन इसी बीच एक बैंक ने अपने ग्राहकों को बढ़ी हुई ब्याज दरों का तोहफा दे दिया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एलान किया है कि वो 6 फीसदी की दर से अपने ग्राहकों को ब्याज देगा. ये 5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी पर आ गई हैं और आपको जानना चाहिए कि कितनी रकम बैंक खाते में रखने वाले खाताधारकों को मिलेगी. बैंक में ये ब्याज कितनी रकम रखने वाले खाताधारकों को मिलेगा इसकी जानकारी यहां आपको दी जा रही है और ये नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगी.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ब्याज दरें जानिए
1 लाख रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
1 लाख से 10 लाख रुपये तक के बचत खाते पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
10 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 25 लाख रुपये से कम के रकम बैंक के सेविंग अकाउंट में रखने वालों को 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
25 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 1 करोड़ रुपये से कम की रकम सेविंग खातों में रखने पर ग्राहकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
1 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकिन 100 करोड़ रुपये से कम की रकम वाले बचत खातों पर बैंक 5 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों के मुताबिक सेविंग बैंक अकाउंट के खातों पर हर दिन के अंत में जो बैलेंस होगा उस पर ब्याज को कैलकुलेट किया जाएगा और मंथली बेसिस पर इसे पास ऑन किया जाएगा. ये 1 जुलाई 2021 से लागू है. इंटरेस्ट रेट प्रोग्रेसिव बैलेंस के आधार पर तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Gold Rate Today: सोना हो गया आज सस्ता, चांदी भी 550 रुपये से ज्यादा टूटी-चेक करें लेटेस्ट रेट्स