IEPFA: इंवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने सभी निवेशकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है जिसको जानकर आप किसी तरह की आर्थिक शिकायत करने के लिए या अपनी वित्तीय दिक्कतों को रजिस्टर करने के लिए सरकारी मदद ले सकते हैं. ये एक पोर्टल के जरिए किया जाएगा जिसका नाम IEPFA है.


इंवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने जारी किए नए टोल-फ्री नंबर


इंवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी (IEPFA) ने सभी निवेशकों को सूचित किया है कि IEPFA ग्रीवेंस रिड्रसल को रीवैंप किया गया है. इसका अर्थ है कि IEPFA  के किसी तरह की शिकायत करने या अपनी समस्या बताने के लिए नए टोल फ्री नंबर 14453 को जारी किया गया है. पुराना टोल फ्री नंबर 1800 114 667 अब से लागू नहीं रहेगा. 


कॉल सेंटर सपोर्ट और आईवीआरएस भी हुए अपग्रेड


IEPFA ने अपने कॉल सेंटर सपोर्ट और आईवीआरएस (IVRs) को अपग्रेड किया है. अब निवेशक या शिकायतकर्ता नए टोल फ्री नंबर 14453 के जरिए अपनी समस्या बता सकते हैं. याद रखें कि पुराना टोल फ्री नंबर 1800 114 667 अब से लागू नहीं है.




IEPFA ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी सतर्क किया है


IEPFA ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी सतर्क किया है और अपने पोर्टल पर भी लिखा है कि लाखों निवेशक अपनी पूंजी के लिए सतर्क रहें. सिर्फ इसलिए किसी स्कीम या आर्थिक प्रलोभन में इसलिए निवेश ना करें अगर उसमें फायदे का वादा किया जा रहा हो. सभी निवेश दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ लेना ही निवेशक या वित्तीय कामों में लगे हुए लोगों को अपना पैसा लगाने का निश्चय करना चाहिए.


IEPFA ने नए 5 डिजिट के शॉर्ट कोड जारी किए हैं जिनसे ग्रीवेंस रिड्रसल की जा सकती है. इनके जरिए आप 24/7 बहुभाषा यानी कई भाषाओं में IVRS सपोर्ट या डायरेक्ट असिस्टेंस हासिल कर सकते हैं. या इनके कॉल सेंटर यानी सहायता केंद्र के जरिए 9:30 सुबह से शाम 5:30 बजे तक अपनी समस्या बता सकते हैं. ये सुविधा आपको सोमवार से शुक्रवार तक मिल सकेगी.


ये भी पढ़ें


Textile Sector: भारत की इस टेक्सटाइल कंपनी को भरपूर मिल रहा काम, बांग्लादेश में अस्थिरता से क्यों हो रहा फायदा